करारनामा जिसमें कर्ज़ लेने की बात की गयी है
यीशु ने बेईमान प्रबंधक की मिसाल में एक प्रथा का ज़िक्र किया जिसमें जब दो लोगों के बीच लेन-देन होता था, तो वे एक करारनामा तैयार करते थे। (लूक 16:6, 7) यहाँ दिखाया गया पपाइरस से बना दस्तावेज़ अरामी भाषा में लिखा है और करीब ईसवी सन् 55 का है। यह दस्तावेज़ यहूदिया के रेगिस्तान की एक सूखी नदी यानी वादी मुरब्बात की एक गुफा में मिला। इसमें हनिन के बेटे अबशालोम और जकरयाह के बेटे यहोहानान के बीच हुई लेन-देन की बात बतायी गयी है और कर्ज़ लौटाने की शर्तें दर्ज़ हैं। यीशु की मिसाल सुनकर लोगों के मन में शायद इस तरह के दस्तावेज़ का खयाल आया होगा।
चित्र का श्रेय:
Courtesy of The Leon Levy Dead Sea Scrolls Digital Library; IAA, photo: Shai Halevi
आयतें: