वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g99 1/8 पेज 28-29
  • विश्‍व-दर्शन

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • विश्‍व-दर्शन
  • सजग होइए!–1999
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • जल संकट
  • बच्चों को छोटे-मोटे मनोरंजन ज़्यादा पसंद हैं
  • गायों के लिए शारीरिक आराम
  • स्पेनी बच्चे और टीवी
  • स्त्रियाँ और हृदय रोग
  • बोलिविया में परिवारों का टूटना
  • खरीदारों पर संगीत का असर होता है
  • खाना पकाते समय सावधानियाँ
  • प्रेम की अभिव्यक्‍ति?
  • बल्गारिया के एक खास अभियान में कामयाबी
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2010
  • विश्‍व-दर्शन
    सजग होइए!–1997
  • विश्‍व दर्शन
    सजग होइए!–1999
सजग होइए!–1999
g99 1/8 पेज 28-29

विश्‍व-दर्शन

जल संकट

“यदि कुछ न किया गया तो वर्ष २०२५ से पहले दो-तिहाई मानवजाति प्यास के मारे तड़प रही होगी,” फ्राँसीसी पत्रिका लॆकप्रॆस कहती है। अखबार ल फीगारॉ बताता है: “संसार की एक-चौथाई जनसंख्या को अब पीने का पानी सीधे उपलब्ध नहीं है।” जल संकट पर विचार करने के लिए संयुक्‍त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक, और सांस्कृतिक संगठन ने मार्च १९९८ में पैरिस में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन रखा। फ्रांस के राष्ट्रपति सहित ८४ देशों के २०० से ज़्यादा प्रतिनिधियों ने विश्‍व की जल सप्लाई को बचाने के तरीकों पर चर्चा की। इस समस्या को उजागर किया गया कि अच्छी कृषि सिंचाई व्यवस्था न होने के कारण और पानी के पाइपों से रिसाव होने के कारण अकसर पानी बरबाद होता है। फ्राँसीसी राष्ट्रपति ज़्हाक शीराक ने इस पर ज़ोर दिया कि पानी मनुष्य की सामूहिक विरासत का हिस्सा है और इसलिए इसे विश्‍वव्यापी आधार पर नियंत्रित करने की ज़रूरत है।

बच्चों को छोटे-मोटे मनोरंजन ज़्यादा पसंद हैं

आप अपने बच्चों की नज़रों में अच्छी माँ कैसे बन सकती हैं? वर्लपूल फाउंडेशन ने ६ से १७ साल के १,००० अमरीकी बच्चों का सर्वेक्षण किया। उनमें से ज़्यादातर बच्चों ने कहा कि उन्हें अपनी माँ के साथ छोटे-छोटे, रोज़मर्रा के काम करना ज़्यादा पसंद हैं, असल में “बस एकसाथ समय बिताना” पसंद है। मम्मी के साथ बच्चों का मनपसंद काम था “एकसाथ भोजन करना।” दूसरे नंबर पर दो काम थे, “एकसाथ भोजन करने के लिए बाहर जाना” और “एकसाथ खरीदारी करने जाना।” इसी के पीछे तीसरे नंबर पर था, “एकसाथ बैठकर बातें करना।” अपनी माँ को शुक्रिया कहने की बच्चों की पहली पसंद भी छोटी-सी थी। सत्तर प्रतिशत बच्चों ने कहा कि अकसर वे अपनी माँ को “गले लगाकर एक पप्पी” देते हैं। उनका दूसरा पसंदीदा तरीका था “मेरी प्यारी मम्मी” और “थैंक यू” कहना।

गायों के लिए शारीरिक आराम

पुराने टायरों के रबड़ की कतरनों से भरे गद्दे डेयरी फार्मों में नज़र आ रहे हैं, कनाडा का द ग्लोब एण्ड मेल रिपोर्ट करता है। ऐसा विचार है कि ५ सॆंटीमीटर मोटे गद्दे पर गायें ज़्यादा समय तक जीएँगी और ज़्यादा समय तक दूध देंगी। रिपोर्ट के अनुसार, “डेयरी की गायें अपना अधिकतर जीवन कंक्रीट पर बिताती हैं,” जिसके कारण उनके “पाँव दुखते हैं और टाँगें कमज़ोर पड़ जाती हैं।” गद्दों से न सिर्फ जानवरों के पाँवों और टाँगों की समस्याएँ कम हो जाती हैं बल्कि जब वे आराम करने के लिए ज़मीन पर धम्म्‌-से बैठते हैं तो उनके घुटनों को उतनी चोट भी नहीं लगती। गद्दों का एक निर्माता कहता है कि हमारा उद्देश्‍य है कि गायों को वही एहसास दें जो उन्हें घास के मैदान में बैठने से मिलता है।

स्पेनी बच्चे और टीवी

स्पेन में औसत टीवी-देखनेवाला बच्चा दस साल का होते-होते १०,००० हत्याएँ और १,००,००० हिंसा के कार्य देखता है। यूरोपा प्रॆस रिपोर्ट करती है कि यह संयुक्‍त राष्ट्र बाल निधि की स्पेनी समिति के कार्लोस मारीआ ब्रू का कहना है। इसके साथ-साथ, प्रोफॆसर लूईस मीगॆल मार्टीनस ने कहा कि ४ से १२ साल की उम्र के तीन-चौथाई से ज़्यादा स्पेनी बच्चे दिन में कम-से-कम ढाई घंटे टीवी देखते हैं और करीब एक-चौथाई बच्चे हर दिन चार घंटे से ज़्यादा टीवी देखते हैं। रिपोर्ट कहती है कि औसतन “बच्चे साल में ९३७ घंटे टीवी के सामने बिताते हैं, और स्कूल में वे हर साल बस ९०० घंटे बिताते हैं।” कोमप्लूटॆंसीआन विश्‍वविद्यालय में सूचना विज्ञान विभाग के रीकार्डो पेरेस आथनार के अनुसार, टीवी हिंसा समाजविज्ञानी तत्त्वों का एक जोड़ है जो समाज में हिंसा को बढ़ा सकता है।

स्त्रियाँ और हृदय रोग

१९६० के दशक तक, हृदय रोग ब्राज़ील में मुख्यतः पुरुषों की स्वास्थ्य समस्या था, वेज़्हा पत्रिका रिपोर्ट करती है। लेकिन, जब स्त्रियों ने नौकरी करना शुरू कर दिया तो स्थिति बदलने लगी। जब स्त्रियाँ भी कार्यस्थल के “तनाव, धूम्रपान और बाज़ारू भोजन” के उसी वातावरण में आ गयीं जिसमें पुरुष थे, तो ज़्यादा स्त्रियों को हृदय रोग हो गया। हालाँकि कुछ लोगों का मानना है कि स्त्रियों के हार्मोन उन्हें हृदय की समस्याओं से कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान करते हैं, लेकिन “३५ साल की उम्र के बाद हार्मोनों से मिलनेवाली यह सुरक्षा घटने लगती है और स्त्रियों को पुरुषों के जितना ही जोखिम हो जाता है,” पत्रिका का कहना है। १९९५ में, ब्राज़ील में दिल का दौरा पड़ने से मरनेवाली स्त्रियों की संख्या स्तन कैंसर और गर्भाशय के कैंसर को मिलाकर मरनेवाली कुल स्त्रियों से दोगुना ज़्यादा थी।

बोलिविया में परिवारों का टूटना

बोलिविया में ७० प्रतिशत से ज़्यादा लोग गरीबी की अवस्था में जीते हैं, बोलिवियन टाइम्स रिपोर्ट करता है। इसके फलस्वरूप, अनेक बच्चे “अपने टूटे परिवारों को त्यागकर सड़क पर आ जाते हैं और वहाँ का वातावरण ज़्यादा क्रूर हो सकता है।” वहाँ उनका परिचय कोकीन से और पेंट थिनर तथा ग्लू जैसी सूँघकर नशा करनेवाली चीज़ों से होता है। यह अनुमान लगाया गया है कि बोलिविया में ८८ प्रतिशत नशीले पदार्थों का सेवन ५ से २४ साल की उम्र के युवा करते हैं। इस प्रकार नशीले पदार्थों का गैरकानूनी इस्तेमाल पिछले १५ सालों में करीब १५० प्रतिशत बढ़ गया है। टाइम्स के अनुसार, “अनेक लोगों का विचार है कि पारंपरिक पारिवारिक ढाँचे का टूटना इस बढ़ोतरी का मूल कारण है।”

खरीदारों पर संगीत का असर होता है

इंग्लॆंड में यूनिवर्सिटी ऑफ लॆस्टर से मनोविज्ञानियों के एक दल ने पाया कि पीछे से बज रहे संगीत का इस पर असर हो सकता है कि खरीदार कौन-सी वाइन (दाखमधु) चुनते हैं। “जब फ्रॆंच अकॉर्डियन संगीत बज रहा था, तो फ्रॆंच वाइन पाँच-एक के अनुपात में जर्मन वाइनों से ज़्यादा बिकी,” नैशनल जिओग्राफिक पत्रिका कहती है। “लेकिन जब जर्मन बीयर-हॉल संगीत बजाया गया तो खरीदारों ने एक फ्रॆंच बोतल की तुलना में दो बोतल जर्मन वाइन खरीदी।” दिलचस्पी की बात है कि सिर्फ कुछ खरीदारों को पता था कि “उनके फैसले में संगीत का हाथ था,” एक अनुसंधायिका कहती है।

खाना पकाते समय सावधानियाँ

१९९० से १९९४ तक, मैसाचूसॆट्‌स जॆनरल हॉस्पिटल के समनर रॆडस्टोन बर्न सॆंटर में लायी गयी जली हुई स्त्रियों के बीच मृत्यु का सबसे प्रमुख कारण था खाना पकाते समय उनके कपड़ों का आग पकड़ लेना, टफ्ट्‌स यूनिवर्सिटी हॆल्थ एण्ड न्यूट्रीशन लॆटर कहता है। ज़्यादातर ये स्त्रियाँ ६० साल से बड़ी उम्र की थीं और जब वे स्टोव से केतली उतारने के लिए हाथ बढ़ा रही थीं तो उनकी ढीली आस्तीनें आँच पर लटक रही थीं। बुरी तरह जलने से बचने के लिए निम्नलिखित सुझाव दिये गये। खाना पकाते समय (१) ढीले कपड़े न पहनें, (२) बर्तन उठाते समय जलने की संभावना घटाने के लिए हो सके तो सामनेवाले बर्नर का इस्तेमाल करें, और (३) ऐसे कपड़े पहनें जिनमें आग न लगे।

प्रेम की अभिव्यक्‍ति?

“युवक समझते हैं कि प्रेम है तो लैंगिक क्रिया के लिए राज़ी होना चाहिए,” दक्षिण अफ्रीकी अखबार परिशिष्ट विटनॆस ऎको की एक रिपोर्ट बताती है, “और यदि किशोरियाँ लैंगिक क्रिया का विरोध करें तो उनकी पिटाई हो सकती है।” केप टाउन के एक नगर में किशोरों के बीच किये गये अनुसंधान ने प्रकट किया कि “संबंधों पर पुरुषों का नियंत्रण रहता है और वे अकसर हिंसा का प्रयोग करके उनके साथ संभोग करने के लिए लड़कियों को मजबूर करते हैं।” एक अध्ययन ने दिखाया कि ६० प्रतिशत लड़कियों को उनके साथियों ने पीटा था, यहाँ तक कि दूसरे पुरुषों से बात करने के लिए उनकी पिटाई की गयी थी। रिपोर्ट आगे कहती है कि “मार-पीट इतनी आम बात है कि अनेक लड़कियाँ उसे प्रेम की अभिव्यक्‍ति समझती हैं।”

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें