यहोवा के साक्षी अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करेंगे
यहोवा के साक्षियों का शासी निकाय १९९८ के दौरान अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशनों की योजना बना रहा है। जर्सी सिटी सम्मेलन गृह में शनिवार, अक्तूबर ५, १९९६ को आयोजित वॉच टावर बाइबल एण्ड ट्रैक्ट सोसाइटी ऑफ पेन्सिल्वेनिया की वार्षिक सभा में की गई इस घोषणा के प्रति उत्साही प्रतिक्रिया दिखाई गई।
सामान्य ज़िला अधिवेशनों के साथ-साथ उत्तरी अमरीका में १९९८ के मध्य अनेक अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन अयोजित किए जाएँगे। यह उम्मीद की जाती है कि इन समूहनों में संसार के अनेक भागों से लाखों साक्षी इकट्ठे होंगे। ज़्यादा-से-ज़्यादा देशों का प्रतिनिधित्व संभव कराने के लिए वॉच टावर सोसाइटी के १०० से अधिक शाखा दफ़्तरों में से हरेक को उत्तरी अमरीका के किसी निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन शहर के लिए प्रतिनिधियों की एक संख्या दी जाएगी।
स्पष्टतः, सभी जो उत्तरी अमरीका जाना चाहते हैं नहीं जा सकेंगे। लेकिन, हज़ारों के लिए यह संभव होगा कि वे अपने पास के एक अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित हों। यूरोप के दो या तीन देशों में अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशनों की योजना बनाई जा रही है। अफ्रीका, एशिया, दक्षिण अमरीका, प्रशांत महासागर के दक्षिणी द्वीपों, और कैरीबियन द्वीपों पर अन्य अधिवेशन आयोजित किए जाएँगे।
उपयुक्त समय पर, संस्था के शाखा दफ़्तर अपने क्षेत्र की कलीसियाओं को अधिवेशन शहर या शहरों के बारे में सूचना प्रदान करेंगे जहाँ उन्हें आमंत्रित किया जाता है। अधिवेशन तिथियों और प्रतिनिधियों को चुनने के प्रबंधों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। जो प्रतिनिधि चयन के लिए निवेदन भरना चाहते हैं वे इन विशेष घटनाओं की प्रत्याशा में अब से शायद पैसे जुटाना शुरू करना चाहें।
संसार-भर के सभी यहोवा के साक्षी १९९८ के इन अंतर्राष्ट्रीय समूहनों में हमारे लिए जो तैयार किया गया है उसका उत्सुकता से इंतज़ार कर सकते हैं। सभी देशों में ज़िला अधिवेशनों का भी वैसा ही कार्यक्रम होगा।