2 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
2 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 5 (46)
❑ कलीसिया का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI कहानी 60
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल
बाइबल पढ़ाई: उत्पत्ति 36-39
नं. 1: उत्पत्ति 39:1-16
नं. 2: शादी से पहले की मुलाकातों में मर्यादा बनाए रखना (fy–HI पेज 24,25 पैरा. 20,21)
नं. 3: सिर्फ परमेश्वर का राज्य, इंसानों की असल ज़रूरतें पूरी कर सकता है
❑ सेवा सभा
ध्यान दीजिए: ज़िला अधिवेशन के सिलसिले में दी जानकारी पर 2 मार्च से पहले के हफ्ते में चर्चा नहीं की जानी चाहिए। लेकिन अगर इस हफ्ते किसी कलीसिया में सर्किट अध्यक्ष का दौरा है, तो उससे पहले के हफ्ते में इस जानकारी पर चर्चा की जा सकती है।
गीत 28 (224)
5 मि:घोषणाएँ।
10 मि:मार्च महीने की साहित्य पेशकश। चंद शब्दों में बताइए कि पेश किए जानेवाले साहित्य में क्या जानकारी दी गयी है। हाज़िर लोगों से पूछिए कि इसे पेश करने के लिए क्या सवाल पूछेंगे और कौन-सी आयत इस्तेमाल करेंगे? इसके एक या दो प्रदर्शन दिखाइए।
20 मि:“सन् 2009 में यहोवा के साक्षियों का ज़िला अधिवेशन।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा। इसे कलीसिया का सचिव पेश करेगा। लेख पर चर्चा करने से पहले, अधिवेशन के सिलसिले में भेजी गयी 15 फरवरी, 2009 की तारीखवाली चिट्ठी पढ़िए। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि हम हर वक्त परमेश्वर की पवित्र शक्ति के फल ज़ाहिर करें।—गल. 5:22,23.
गीत 8 (53)