3 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
3 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 6 पैरा. 10-15, पेज 77 पर दिया बक्स
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 शमूएल 1-3
नं. 1: 2 शमूएल 2:12-23
नं. 2: क्या यीशु ने अपनी सेवा के दौरान परमेश्वर का नाम इस्तेमाल किया था?
नं. 3: क्या पैसे को लेकर आपके घर में फूट पड़ जाती है? (पारिवारिक सुख पेज 139-141 पैरा. 26-28)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: “बाइबल अध्ययन कराने के लिए परमेश्वर का प्यार किताब का इस्तेमाल कैसे करें।” एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा कीजिए।
20 मि: “‘बुरे वक्त’ में सेवा करने के लिए मिली तालीम।” हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। हमारी राज-सेवा के पिछले अंकों में दिए मुनासिब मुद्दे मंडली को याद दिलाइए। सेवा निगरान का इंटरव्यू लीजिए। उससे पूछिए कि दिए गए सुझावों पर मंडली ने कैसे अमल किया? इससे मंडली को क्या फायदे हुए? किन खास मामलों में मंडली को सुधार लाने की ज़रूरत है? इस बात पर ज़ोर दीजिए कि समस्याओं से बचने के लिए हमें कुशलता और समझ-बूझ से काम लेना चाहिए, न कि उनके उठने के बाद यह सोचें कि उनका सामना कैसे किया जाए।