6 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
6 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अतिरिक्त लेख 251-253
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 राजा 12-15
नं. 1: 2 राजा 13:1-11
नं. 2: हम किन तरीकों से पवित्र शक्ति पा सकते हैं?
नं. 3: अपने नाती-पोतों का आनन्द लीजिए (पारिवारिक सुख पेज 168, 169 पैरा. 14-16)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: अपने विद्यार्थी को प्रचारक बनने में मदद दीजिए। संगठित किताब के पेज 78, पैराग्राफ 3 से पेज 80 के आखिर तक दी जानकारी पर भाषण।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: अच्छी मिसाल रखनेवाले एक या दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए जो कई सालों से यहोवा की वफादारी से सेवा कर रहे हैं। जब उन्होंने प्रचार करना शुरू किया था तब से आज तक उन्होंने इस काम में कौन-कौन से बदलाव देखे हैं? साथ ही, यहोवा के संगठन के प्रचार और सिखाने के काम में उन्होंने अपने इलाके और दुनिया-भर में कैसी तरक्की देखी है और संगठन ने उन्हें एक जोशीले प्रचारक बनने में तरक्की करने के लिए कैसे मदद दी है?