4 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
4 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 13 पैरा. 1-4, पेज 170-171 और 180-181 पर दिए बक्स
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 इतिहास 1-4
नं. 1: 1 इतिहास 1:1-27
नं. 2: दूसरों के साथ शांति कायम करने का क्या मतलब है? (1 पत. 3:10-12)
नं. 3: अपने बूढ़े माँ-बाप के जज़बातों को समझना (पारिवारिक सुख पेज 173, 174 पैरा. 1-3)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: मंडली की ज़रूरतें।
15 मि: हम अपने प्रचार की रिपोर्ट क्यों देते हैं। संगठित किताब के पेज 88, पैराग्राफ 1 से पेज 90, पैराग्राफ 1 में दी जानकारी पर सचिव का भाषण।