1 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
1 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 14 पैरा. 10-14, पेज 188-189 पर दिया बक्स, अतिरिक्त लेख 254-255
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 इतिहास 16-20
नं. 1: 1 इतिहास 17:1-10
नं. 2: हमदर्दी और समझदारी दिखाइए (पारिवारिक सुख पेज 176, 177 पैरा. 9, 10)
नं. 3: सच्चे मसीहियों को किन चीज़ों से दूर भागना चाहिए, इस बारे में बाइबल में दी चेतावनियाँ
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: हम तरह-तरह की परीक्षाएँ सहते हैं। संगठित किताब, पेज 176, पैराग्राफ 2 से पेज 178, पैराग्राफ 2 में दी जानकारी पर भाषण। एक प्रचारक का एक छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए, उससे पूछिए कि खराब सेहत के बावजूद कौन-सी बात उसे प्रचार सेवा में जोशीला बने रहने में मदद करती है।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: नवंबर महीने में पत्रिकाएँ पेश करने की तैयारी कीजिए। चर्चा। एक-दो मिनट में बताइए कि पत्रिका में कौन-कौन से लेख दिए गए हैं। फिर दो या तीन लेख चुनिए और हाज़िर लोगों से पूछिए कि वे अपनी पेशकश में कौन-से सवाल या आयतों का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं। प्रदर्शन में दिखाइए कि हर अंक कैसे पेश किया जा सकता है।