सेवा के खास आँकड़े
जुलाई 2010
यह जानकर बहुत खुशी होती है कि जुलाई में 32,255 प्रचारकों ने 35,300 बाइबल अध्ययन चलाए। साथ ही उन्होंने दिलचस्पी दिखानेवालों को 2,17,176 साहित्य पेश किए। इस तरह हम यहोवा और अपने पड़ोसियों के लिए जो प्यार दिखाते हैं, उससे यहोवा ज़रूर खुश होता होगा।