20 जून से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
20 जून से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 43 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 4 पैरा. 1-10 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 45-51 (10 मि.)
नं. 1: भजन 48:1–49:9 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: दूसरी किस्म की आज़ादी चाहना—उपासना पेज 46 पैरा. 10–पेज 47 पैरा. 12 (5 मि.)
नं. 3: ज़िंदगी एक तोहफा है, तो फिर हमें अपने उद्धार के लिए काम करने की क्या ज़रूरत है?—रोम. 6:23; फिल. 2:12 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: जुलाई के लिए साहित्य पेशकश। चर्चा। चंद शब्दों में बताइए कि जुलाई महीने में पेश किए जानेवाले साहित्य में क्या जानकारी दी गयी है। उसके बाद एक या दो प्रदर्शन दिखाइए।
15 मि: “बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए एक नयी श्रृंखला।” सवाल-जवाब। चर्चा शुरू करने से पहले, जुलाई-सितंबर, 2011 की प्रहरीदुर्ग उन प्रचारकों को दीजिए जो यह पत्रिका नहीं लाए हैं। चर्चा के आखिर में एक या दो प्रदर्शन दिखाइए कि “परमेश्वर के वचन से सीखिए—परमेश्वर से क्यों सीखें?” इस लेख का इस्तेमाल करके बाइबल अध्ययन कैसे शुरू किया जा सकता है।
गीत 17 और प्रार्थना