27 जून से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
27 जून से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 5 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 4 पैरा. 11-18 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 52-59 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। “प्रचार के घंटे कैसे गिनूँ?” एक प्राचीन का भाषण। भाषण के बाद, पेज 4 पर दिए पेशकश के नमूने का इस्तेमाल करके एक प्रदर्शन दिखाइए कि जुलाई के पहले शनिवार को कैसे बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सकता है। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे इस इंतज़ाम में हिस्सा लें।
10 मि: जुलाई महीने में पत्रिकाएँ पेश करने की तैयारी कीजिए। चर्चा। एक-दो मिनट में बताइए कि पत्रिकाओं में कौन-कौन से लेख दिए गए हैं। इसके बाद दो या तीन लेख चुनिए और हाज़िर लोगों से पूछिए कि पेशकश के लिए कौन-से सवाल और कौन-सी आयतें इस्तेमाल की जा सकती हैं। प्रदर्शन में दिखाइए कि हर अंक कैसे पेश किया जा सकता है।
15 मि: प्रचार करते वक्त व्यवहार-कुशलता से पेश आइए। सेवा स्कूल किताब के पेज 197-199 में दी जानकारी पर चर्चा। दो प्रदर्शन दिखाइए। पहले में दिखाइए कि प्रचारक आमतौर पर उठायी जानेवाली आपत्ति का जवाब व्यवहार-कुशलता से नहीं देता। दूसरे में दिखाइए कि प्रचारक कैसे उसी आपत्ति का जवाब व्यवहार-कुशलता से देता है।
गीत 47 और प्रार्थना