7 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
7 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 37 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 10 पैरा. 18-23, पेज 107 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: नीतिवचन 27-31 (10 मि.)
नं. 1: नीतिवचन 28:19–29:10 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: रोमियों 8:32 कैसे हमें यकीन दिलाता है कि परमेश्वर अपने सारे वादे पूरे करेगा? (5 मि.)
नं.3: वह राज “जो अनन्तकाल तक न टूटेगा”—उपासना पेज 90 पैरा. 1–पेज 92 पैरा. 5 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: बगैर खून इलाज के दूसरे तरीकों का चुनाव करना। नवंबर 2006 की हमारी राज-सेवा के पेज 3-6 पर आधारित चर्चा।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: यहोवा अपने लोगों को नहीं तजेगा। (भज. 94:14) 15 नवंबर, 2010 की प्रहरीदुर्ग के पेज 27 पैराग्राफ 16 से पेज 28 पैराग्राफ 21 तक में दी जानकारी पर चर्चा।
गीत 12 और प्रार्थना