19 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
19 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 45 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 12 पैरा. 15-21, पेज 127 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यशायाह 11-16 (10 मि.)
नं. 1: यशायाह 13:1-16 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: हम क्यों आँखों-देखी चीज़ों से नहीं बल्कि विश्वास से चलते हैं—2 कुरिं. 5:7 (5 मि.)
नं. 3: अपनी ज़िंदगी में राज को पहली जगह दीजिए—उपासना पेज 106 पैरा. 10–पेज 109 पैरा. 15 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। बताइए कि जनवरी के लिए साहित्य पेशकश क्या है और इसका एक प्रदर्शन दिखाइए।
15 मि: बुरे वक्त में प्रचार करते रहिए। (2 तीमु. 4:2) प्रहरीदुर्ग के इन लेखों में दी जानकारी पर चर्चा: 15 अप्रैल, 2010, पेज 6, पैराग्राफ 16; 15 नवंबर, 2009, पेज 20, पैराग्राफ 2, 3; 1 अक्टूबर, 2006, पेज 25, पैराग्राफ 15, 16. हाज़िर लोगों को बताने के लिए कहिए कि उन्होंने इन लेखों में दी जानकारी से क्या सीखा है।
10 मि: प्रचारकों के सवाल। हाज़िर लोगों के साथ सेवा निगरान की चर्चा।
गीत 47 और प्रार्थना