2 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
2 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 26 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 4 पैरा. 17-23, पेज 45 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहेजकेल 6-10 (10 मि.)
नं. 1: यहेजकेल 7:14-27 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: योनातन कैसे नम्रता की एक बढ़िया मिसाल था?—1 शमू. 23:16-18 (5 मि.)
नं. 3: परिवार में हरेक अपना भाग अदा करे।—उपासना पेज 153 पैरा. 6–पेज 156 पैरा. 10 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: घर-मालिकों के साथ कैसे तर्क किया जा सकता है—पहला भाग। सेवा स्कूल किताब पेज 251 के पैराग्राफ 1 से पेज 253 के पैराग्राफ 1 तक दी जानकारी पर चर्चा। इस भाग में दिए एक या दो मुद्दों पर छोटा-सा प्रदर्शन करके दिखाइए।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: जुलाई महीने में पत्रिकाएँ पेश करने के कुछ सुझाव। चर्चा। प्रहरीदुर्ग में से दो या तीन लेख चुनिए और फिर कम-से-कम एक मिनट में बताइए कि क्यों ये लेख आपके इलाके के लोगों को पसंद आएँगे। फिर इसके शुरूआती लेखों का इस्तेमाल करके हाज़िर लोगों से पूछिए कि इन लेखों को पेश करने के लिए कौन-सा दिलचस्प सवाल पूछा जा सकता है और फिर पूछिए कि कौन-सी आयत पढ़ी जा सकती है। एक प्रदर्शन में दिखाइए कि यह पत्रिका कैसे पेश की जा सकती है।
गीत 31 और प्रार्थना