9 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
9 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 1 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 5 पैरा. 1-8 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहेजकेल 11-14 (10 मि.)
नं. 1: यहेजकेल 11:14-25 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: पारिवारिक जीवन के लिए मार्गदर्शन कहाँ से मिल सकता है?—उपासना पेज 156 पैरा. 11-पेज 158 पैरा. 13 (5 मि.)
नं. 3: नम्रता क्या है, और यह हमें सही नज़रिया बनाए रखने में कैसे मदद करती है?—सप. 2:3 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: असरदार तरीके से वापसी भेंट कीजिए। आगे दिए सवालों पर चर्चा: (1) हर बार वापसी भेंट करते वक्त एक लक्ष्य रखना क्यों अच्छा है? (2) शुरू की कुछ मुलाकातों में, हमें घर-मालिक के साथ कितना वक्त बिताना चाहिए? (3) जब हम किसी से दोबारा मिलते हैं, तो हम बातचीत कैसे शुरू कर सकते हैं? (4) अगर वह कहता है कि उसे कोई दिलचस्पी नहीं, तो हम क्या कह सकते हैं? (5) अगर हम एक ऐसे व्यक्ति से दोबारा मिलते हैं जिसने कोई ट्रैक्ट, ब्रोशर या पत्रिका ली थी, तो उसे हम बाइबल सिखाती है किताब कब और कैसे पेश कर सकते हैं? (6) वापसी भेंट करने के अलग-अलग सुझाव हमें कहाँ से मिल सकते हैं? (7) अगर हम दिलचस्पी दिखानेवाले के घर बार-बार जाते हैं पर वह हमें नहीं मिलता, तो हम क्या कर सकते हैं? (8) जब हम वापसी भेंट करते हैं, तो हम कम तजुरबेकार प्रचारकों को वापसी भेंट करने की तालीम कैसे दे सकते हैं?
15 मि: “आपकी खुशी की वजह क्या है?” सवाल-जवाब। पैराग्राफ 4 पर चर्चा करते वक्त सबको बढ़ावा दीजिए कि वे हर महीने के आखिर में अपनी प्रचार रिपोर्ट डालें। संगठित किताब के पेज 88-90 से कुछ ज़रूरी बातें बताइए।
गीत 9 और प्रार्थना