19 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
19 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 49 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
पैगाम भाग 22 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 30-33 (10 मि.)
नं. 1: निर्गमन 32:1-14 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: चर्च कोई भवन नहीं बल्कि इसका लाक्षणिक अर्थ है, चर्च मसीह पर बनाया गया—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 8क (5 मि.)
नं. 3: अब्राहम—परमेश्वर के वादों पर विश्वास रखिए—उत्प 15:1-21; 16:3, 15, 16; 17:5, 9-27; 18:1–23:20; रोमि 4:9-11 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: हमें सुसमाचार के सेवक क्यों कहा जाता है? संगठित किताब के पेज 77 से 78 के पैराग्राफ 2 तक दी जानकारी पर एक जोशीला भाषण। हाज़िर लोगों से पूछिए कि खुशखबरी सुनाने के काम में हिस्सा लेना क्यों उन्हें अच्छा लगता है।
10 मि: क्या आप छुट्टियों में सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं? चर्चा। संगठित किताब के पेज 113 के पहले पैराग्राफ में दी जानकारी के आधार पर चंद शब्दों में बताइए कि सहयोगी पायनियर सेवा के लिए क्या माँगें पूरी करनी होती हैं। जिन भाई-बहनों ने काम की जगह पर या स्कूल में छुट्टी होने पर सहयोगी पायनियर सेवा की है, उनसे पूछिए कि इससे उन्हें क्या आशीषें मिलीं। सभी को आनेवाली छुट्टियों में सहयोगी पायनियर सेवा करने का बढ़ावा दीजिए।
10 मि: “आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?” सवाल और जवाब। चंद शब्दों में बताइए कि यह ब्रोशर किस तरह तैयार की गयी है और इसमें क्या खास बातें हैं।—मार्च 2013 की हमारी राज-सेवा का पेज 3 देखिए।
गीत 16 और प्रार्थना