आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
1. आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं? ब्रोशर से हम कब अध्ययन शुरू करेंगे? और इससे हमें क्या फायदा होगा?
1 जून 23 से शुरू होनेवाले हफ्ते से मंडली बाइबल अध्ययन में आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं? ब्रोशर पर चर्चा की जाएगी। यह नया ब्रोशर ‘अपने दिल की हिफाज़त कर!’ ज़िला अधिवेशन में रिलीज़ किया गया था। इस ब्रोशर का मकसद है, बाइबल विद्यार्थियों को संगठन की तरफ लाना। इस साहित्य का अध्ययन करने से इस बात के लिए हमारी कदरदानी बढ़ेगी कि हम यहोवा के संगठन का एक हिस्सा हैं। साथ ही, प्रचार में इस्तेमाल होनेवाले इस बढ़िया साहित्य से हम अच्छी तरह वाकिफ हो पाएँगे।—भज. 48:13.
2. मंडली में इस ब्रोशर का किस तरह अध्ययन किया जाएगा?
2 इसका अध्ययन किस तरह किया जाएगा: अध्ययन संचालक को समय इस तरह बाँटना होगा कि हर अध्याय पर चर्चा करने के लिए बराबर वक्त मिले। संचालक ब्रोशर में दिए सभी 28 अध्यायों में से हर अध्याय की शुरूआत, उसके शीर्षक यानी सवाल को पढ़कर करेगा। उसके बाद वह पढ़ाई करनेवाले भाई को शुरूआती पैराग्राफ पढ़ने के लिए कहेगा। फिर संचालक शुरूआती पैराग्राफ पर तैयार किया अपना सवाल पूछेगा। इसके बाद, मोटे अक्षरों में लिखे वाक्य से शुरू होनेवाला हर भाग अलग से पढ़कर उस पर चर्चा की जानी चाहिए। हर भाग की पढ़ाई के बाद, संचालक हाज़िर लोगों से पूछेगा कि इस भाग की जानकारी कैसे अध्याय के शुरू में दिए सवाल का जवाब देती है। ब्रोशर में कई तसवीरें भी हैं जिन पर टिप्पणी की जा सकती हैं। समय को ध्यान में रखते हुए खास आयतें पढ़ी जानी चाहिए। अगले अध्याय पर जाने से पहले संचालक को अध्याय के आखिर में दिए सवाल पूछकर दोबारा गौर करना चाहिए। अगर अध्याय में “ज़्यादा जानिए” बक्स दिया है, तो संचालक उसे भी पढ़वाएगा और हाज़िर लोगों से पूछेगा कि यह सुझाव लागू करने से बाइबल विद्यार्थियों को क्या फायदा होगा। अगर समय बचता है, तो अध्ययन के आखिर में संचालक चाहे तो अध्यायों के शीर्षकों का इस्तेमाल करके जानकारी पर दोबारा गौर कर सकता है। ध्यान रखिए घर पर बाइबल अध्ययन चलाते वक्त ज़रूरी नहीं कि हम यही तरीका अपनाएँ।
3. इस ब्रोशर के अध्ययन से हम कैसे पूरा फायदा पा सकते हैं?
3 अध्ययन से पूरा फायदा पाने के लिए सभाओं में अच्छी तैयारी करके आइए। जवाब देने की कोशिश कीजिए। चर्चा के दौरान ध्यान दीजिए कि यह जानकारी क्यों बाइबल विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद होगी। उम्मीद है कि इस ब्रोशर का अध्ययन करने से हम दूसरों की मदद कर पाएँगे ताकि वे भी हमारे साथ मिलकर परमेश्वर की मरज़ी पूरी करें और उन्हें भी हमेशा की ज़िंदगी की आशा मिले।—1 यूह. 2:17.