26 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
26 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 45 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
पैगाम भाग 23 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 34-37 (10 मि.)
नं. 1: निर्गमन 34:1-16 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: चर्च की नींव पतरस नहीं था—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 8ख (5 मि.)
नं. 3: अब्राहम—ढेरों आशीषों की वजह से परमेश्वर के सेवकों को घमंडी नहीं होना चाहिए—उत्प 12:1-3, 5, 7, 16; 13:2, 6, 7, 9; 14:13, 21-23; 15:1-8; 18:1-15; 20:14; 22:11, 12, 15-18; इब्रा 11:8, 9 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
15 मि: धीरज धरते हुए परमेश्वर की सेवा कीजिए 15 नवंबर, 2000 की प्रहरीदुर्ग के पेज 20, पैराग्राफ 21-23 में दी जानकारी पर चर्चा। किसी ऐसे भाई या बहन का इंटरव्यू लीजिए जो लंबे समय से सच्चाई में है। उससे पूछिए कि कैसे वह चुनौतियों के बावजूद धीरज धरकर परमेश्वर की सेवा में लगा हुआ है।
15 मि: प्रचारकों के सवाल। चर्चा। यह भाग एक प्राचीन पेश करेगा। जवान और बड़े लोगों से पूछिए कि उनके माता-पिता ने उन्हें बाइबल की जो गहरी बातें सिखायी हैं, उससे उन्हें क्या फायदा हुआ।
गीत 41 और प्रार्थना