25 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
25 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 11 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा की मरज़ी अध्या. 26-28 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: गिनती 14-16 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: मंडली के अनुभव। एक या दो अनुभवों का प्रदर्शन दिखाइए, जिससे पता चले कि किस तरह प्रचारक ने पूरे यकीन के साथ राज के बारे में गवाही दी। चंद शब्दों में इब्रानियों 6:11, 12 पर चर्चा कीजिए और जोश के साथ राज का ऐलान करने पर ज़ोर दीजिए।
10 मि: राज के बारे में समझाना—भाग 1. सेवा स्कूल किताब पेज 280, पैराग्राफ 1-4 में दी जानकारी पर प्राचीन का भाषण।
15 मि: राज के बारे में समझाना—भाग 2. सेवा स्कूल किताब पेज 280 के पैराग्राफ 5 से पेज 281 के पैराग्राफ 1 में दी जानकारी पर चर्चा। एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्रचारक दिलचस्पी दिखानेवाले से तर्क कर रहा, ताकि यह साबित करे कि परमेश्वर का राज सचमुच एक सरकार है।
गीत 10 और प्रार्थना