22 जून से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
22 जून से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 21 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 15 पैरा. 1-7, पेज 116 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 राजा 1-2 (8 मि.)
नं. 1: 1 राजा 1:15-27 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: सच्चे मसीही संतुष्ट और खुश क्यों रहते हैं—वचन को जानिए पेज 23 पैरा. 1-3 (5 मि.)
नं. 3: कालेब—विषय: जो यहोवा के साथ पूरे दिल से चलते हैं, उन्हें वह ताकत देता है—गिन 13:6, 30; 14:6-9; यहो 14:6-11; 15:13-19; न्यायि 1:11-15; 3:9-11 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “प्राचीनकाल के दिनों को स्मरण करो।”—व्यव. 32:7.
15 मि: हमने क्या हासिल किया? इस भाग में सचिव हाज़िर लोगों के साथ चर्चा करेगा। बताइए कि स्मारक के आस-पास के महीनों में मंडली को क्या कामयाबी मिली और प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भाई-बहनों की तारीफ कीजिए। हाज़िर लोगों से पूछिए कि स्मारक के परचे देते वक्त उन्हें कौन-से बढ़िया अनुभव मिले।
15 मि: उसने आपका हाथ कैसे पकड़े रखा? (यशा. 41:13) लंबे समय से वफादारी से सेवा करते आ रहे मंडली के एक या दो भाई-बहनों का इंटरव्यू लीजिए। उनसे पूछिए कि यहोवा ने उन्हें कैसे चुनौतियों का सामना करने में मदद की?
गीत 16 और प्रार्थना