29 जून से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
29 जून से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 53 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 15 पैरा. 8-12, पेज 118 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 राजा 3-6 (8 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “प्राचीनकाल के दिनों को स्मरण करो।”—व्यव. 32:7.
15 मि: जुलाई के लिए साहित्य पेशकश। चर्चा। बताइए कि इस जुलाई में पेश किए जानेवाले साहित्य में क्या जानकारी दी गयी है और एक प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें एक प्रचारक एक नए प्रचारक की पेशकश तैयार करने में मदद कर रहा है।
15 मि: “शासी निकाय का खत।” चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्हें दुनिया-भर में यहोवा के साक्षियों की रिपोर्ट में कौन-सी बातें अच्छी लगीं।
गीत 14 और प्रार्थना