19 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
19 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 43 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 20 पैरा. 1-7, पेज 156 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 इतिहास 8-11 (8 मि.)
नं. 1: 1 इतिहास 11:15-25 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: एलिय्याह—विषय: प्रार्थना की ताकत को कम मत समझिए—1राजा 18:18-46; याकू 5:17 (5 मि.)
नं. 3: ऐसी प्रार्थनाएँ जिन्हें परमेश्वर सुनता है—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 20क (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “विश्वास में मज़बूती पाते रहो” और “उसमें जड़ पकड़कर मज़बूत बने रहो।”—कुलु. 2:6, 7.
20 मि: “अपने विद्यार्थी के दिल तक कैसे पहुँचा जाए।” सवाल और जवाब। दो प्रदर्शन दिखाइए, जो एक-दूसरे से बिलकुल अलग हों। एक स्त्री कहती है कि उसके बच्चे की मौत हो गयी और अब वह स्वर्ग में है। पहले प्रदर्शन में प्रचारक उसे सभोपदेशक 9:5 पढ़कर सुनाता है, जिसमें बताया है कि मरे हुओं की क्या दशा है। उस स्त्री को इस आयत से तसल्ली नहीं मिलती और वह हमारे संदेश में बिलकुल दिलचस्पी नहीं लेती। दूसरे प्रदर्शन में प्रचारक सूझ-बूझ से काम लेता है और मरे हुओं के दोबारा जी उठने की आशा के बारे में बताने के लिए उसे यूहन्ना 5:28, 29 पढ़कर सुनाता है। इस बार वह स्त्री हमारे संदेश में दिलचस्पी लेती है।
10 मि: अपनी तरक्की ज़ाहिर कीजिए। (1 तीमु. 4:11-16) 15 दिसंबर, 2009 की प्रहरीदुर्ग, पेज 12 से 15, पैराग्राफ 8 से 17 में दी जानकारी पर आधारित पर चर्चा। हाज़िर लोगों पूछिए कि उन्होंने इस जानकारी से क्या सीखा।
गीत 4 और प्रार्थना