28 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
28 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 35 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 23 पैरा. 9-15, पेज 184, 186 पर दिए बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 इतिहास 25-28 (8 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “हमें बहुत तकलीफें झेलकर ही परमेश्वर के राज में दाखिल होना है।”—प्रेषितों 14:22.
15 मि: अपने भाइयों के लिए प्रार्थना कीजिए। चर्चा। इस भाग की शुरूआत प्रेषितों 12:1-11 पढ़वाकर कीजिए। गवाही दो किताब, पेज 77-80, पैराग्राफ 5-12 में से कुछ खास मुद्दों पर ध्यान दीजिए। इसके बाद अँग्रेज़ी में हमारी वेबसाइट jw.org पर “न्यूज़रूम” नाम के भाग में दी हाल ही की कुछ खबरों के बारे में बताइए। हाज़िर लोगों को बढ़ावा दीजिए कि वे दुनिया-भर में हमारे उन भाइयों के लिए प्रार्थना करें जिन्होंने मुश्किलों का सामना किया है और हो सके तो उनका नाम लेकर प्रार्थना करें।—2 कुरिं. 1:11; 1 तीमु. 2:1, 2.
15 मि: मंडली की ज़रूरतें।
गीत 50 और प्रार्थना