वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g95 4/8 पेज 30
  • हमारे पाठकों से

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • हमारे पाठकों से
  • सजग होइए!–1995
  • मिलते-जुलते लेख
  • हमारे पाठकों से
    सजग होइए!–1994
  • हमारे पाठकों से
    सजग होइए!–1995
सजग होइए!–1995
g95 4/8 पेज 30

हमारे पाठकों से

खिलौने मैं ने अभी-अभी, “माता-पिताओं—अपने बच्चों के खिलौने बुद्धिमानी से चुनिए,” यह उत्तम लेख पढ़कर समाप्त किया है। (सितम्बर ८, १९९४, अंग्रेज़ी) एक जनक के तौर पर, मैं ने इस जानकारी की अत्यधिक रूप से क़दर की। लेकिन, मैं एक सचेतक सुझाव देना चाहूँगा। कृपया पाठकों को इस संभावना के बारे में चिताइए कि छोटे बच्चे उन बालटियों में डूब सकते हैं जिनमें चाहे थोड़ी-सी मात्रा में ही पानी क्यों न हो।

ई. वी., अमरीका

इस अनुस्मारक की क़दर की जाती है।—संपादक।

मेरा बेटा और मैं, एक खिलौना ख़रीदकर देने की उसकी इच्छा के सम्बन्ध में चर्चा कर रहे थे। मुझे लग रहा था कि वह खिलौना उसके लिए उचित नहीं था। वह छोटा था, इसलिए मेरे तर्क से सहमत होना उसके लिए कठिन था। जब हम बात कर रहे थे, तो हमने डाक खोली, जिसमें नवीनतम अवेक! थी। हम दोनों इस शीर्षक को देखकर चकित हुए, “क्या आप जानते हैं कि आपका बच्चा किसके साथ खेल रहा है?” वह उन लेखों से प्रभावित हुआ और मेरे तर्क को समझने लगा।

डब्ल्यू. एफ., अमरीका

इन लेखों के लिए शुक्रिया। मैं लगभग १३ वर्ष की हूँ और मुझे बाहरी गतिविधियों में, कला और दस्तकारी में और पियानो बजाने में आनन्द मिलता है। जब मैं छोटी थी, मैं अपने खिलौने ख़ुद बनाती थी। मैं विडियो गेम्स्‌ से ज़्यादा यह सब करना पसंद करती हूँ, क्योंकि यह मुझे कुछ निष्पन्‍न करने की भावना देता है। मुझे आशा है कि इन लेखों ने अन्य बच्चों को यह समझने में मदद की होगी कि यह सब करने में कितना मज़ा आता है।

सी. एस., अमरीका

दरियाई घोड़ा “दरियाई घोड़ा बचाव करता है!” इस विषय को प्रकाशित करने के लिए शुक्रिया। (अक्‍तूबर-दिसम्बर, १९९४) मैं बहुत ही प्रभावित हुई जब मैं ने पढ़ा कि किस तरीक़े से दरियाई घोड़े ने एक हिरण को बचाया। अब तक, मेरी समझ के अनुसार दरियाई घोड़ा सिर्फ़ पानी में एक बड़ा-सा जानवर था जो बड़े-बड़े दाँत दिखाने के लिए अपना बड़ा-सा मुँह खोलता है। मैं यह न कहती कि मुझे यह जानवर पसंद हैं, लेकिन इस लेख ने मेरा विचार बदल दिया है।

वाइ. एच., जापान

सोच-विचार की स्वतंत्रता अकसर मैं अपने मन को भटकने देती, अप्रिय विचारों के बारे में सोचती रहती। इसलिए मैं यह लेख पढ़कर चकित रह गयी “बाइबल का दृष्टिकोण: क्या बाइबल सोच-विचार की स्वतंत्रता को बढ़ावा देती है?” (जून ८, १९९४, अंग्रेज़ी) मुझे कभी इस बात का बोध नहीं था कि अगर कोई जान-बूझकर ग़लत दिशा में सोचता है, तो यहोवा परमेश्‍वर इसे पाप समझेगा। यहोवा का शुक्र है कि उसने मुझे ऐसी स्पष्ट सलाह दी जो मुझे अपनी विकृत समझ ठीक करने में मदद करेगी!

जे. पी., फिलीपींस

तनाव “बाइबल का दृष्टिकोण: क्या बात आपको तनाव का सामना करने में मदद कर सकती है?” इस लेख के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। (सितम्बर ८, १९९४, अंग्रेज़ी) मुझे एक मसीही के तौर पर पाला-पोसा गया था, लेकिन किशोरावस्था में मैं ने सत्य को छोड़ दिया। तीन वर्ष हुए मैं वापस आ चुका हूँ, लेकिन मैं अब एक अविश्‍वासी से विवाहित हूँ। मैं ने जो ग़लतियाँ कीं उनके बारे में मैं निरन्तर सोचता रहता हूँ, बिना यह समझे कि यही कारण है कि मैं इतने तनाव से गुज़र रहा हूँ। अतीत के बारे में सोचते रहने से कोई फ़ायदा नहीं होता, यह समझने में मेरी मदद करने के लिए शुक्रिया। इसके बजाय, मुझे अपने भविष्य पर काम करना चाहिए।

आर. एल., अमरीका

आपने कहा था कि ‘सभी उम्र के लोग तनाव का अनुभव कर रहे हैं।’ मैं २१ वर्ष की हूँ और अत्यधिक तनाव से पीड़ित हूँ। मैं आठ महीनों में दो बार मांसपेशियों की जकड़न और तनाव-सम्बन्धी सिरदर्द की वजह से अस्पताल जा चुकी हूँ। हर बार डॉक्टरों ने मुझसे कहा कि तनावयुक्‍त होने के लिए मैं बहुत छोटी हूँ। अतः आपके लेख ने मुझे राहत का हल्का एहसास दिया।

वी. पी., अमरीका

भूगोल का पाठ मैं एक ११-वर्षीय लड़की हूँ, और मुझे “टीटीकाका झील के तैरते द्वीप” लेख बहुत ही अच्छा लगा। (जून २२, १९९४, अंग्रेज़ी) भूगोल की कक्षा में शिक्षिका ने हमसे पूछा कि क्या टीटीकाका झील पर लोग रहते हैं। मेरे सभी सहपाठियों ने कहा नहीं। मैं ने अवेक! पढ़ी थी, इसलिए मैं ने कहा हाँ। शिक्षिका ने मुझसे पूछा कि मुझे कैसे मालूम था, इससे मुझे उसे एक अच्छा साक्ष्य देने का मौक़ा मिला।

एस. बी., इटली

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें