वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 11/94 पेज 3
  • प्रश्‍न बक्स

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • प्रश्‍न बक्स
  • हमारी राज-सेवा—1994
  • मिलते-जुलते लेख
  • प्रचार करते वक्‍त सतर्क रहिए
    हमारी राज-सेवा—2012
  • अपार्टमेंट में खुशखबरी की “अच्छी गवाही” दीजिए
    हमारी राज-सेवा—2013
  • खुशखबरी सुनाने के तरीके
    यहोवा की मरज़ी पूरी करने के लिए संगठित
  • प्रचार का काम असरदार तरीके से कीजिए
    हमारी राज-सेवा—1998
और देखिए
हमारी राज-सेवा—1994
km 11/94 पेज 3

प्रश्‍न बक्स

▪ जब हम ख़तरनाक क्षेत्र में कार्य करते हैं तब कैसी सावधानी की ज़रूरत है?

१ हम अधिकाधिक हिंसा, लूटमार, और सामाजिक अशांति की रिपोर्टें सुनते हैं, ख़ासकर शहरी क्षेत्रों में। हालाँकि हमें चिन्ता होती है, हम जानते हैं कि अशांति के क्षेत्रों में भी निष्कपट लोग हैं जो राज्य संदेश के प्रति प्रतिक्रिया दिखाएँगे। सो उपयुक्‍त समय पर, यहोवा की रक्षात्मक-निगरानी के बारे में विश्‍वस्त, हमें अपने प्रचार कार्य को जारी रखने के लिए हियाव बान्धना चाहिए।—नीति. २९:२५; १ थिस्स. २:२.

२ जब हम एक संभवतः ख़तरनाक क्षेत्र में जाते हैं, तब यहोवा हमसे सावधान रहने और अच्छी समझदारी इस्तेमाल करने की अपेक्षा करता है। चौकस रहिए। “चतुर मनुष्य विपत्ति को आते देखकर छिप जाता है; परन्तु भोले लोग आगे बढ़कर दण्ड भोगते हैं।” (नीति. २२:३) अनुभवी प्रकाशक जोड़े बनाकर या यदि आवश्‍यक हो तो अनेक प्रकाशकों के समूह में भी एकसाथ कार्य करने की बुद्धिमानी का मूल्यांकन करते हैं। सभोपदेशक ४:९, १२ कहता है: “एक से दो अच्छे हैं . . . यदि कोई अकेले पर प्रबल हो तो हो, परन्तु दो उसका साम्हना कर सकेंगे।” अपराधी अकसर ऐसे लोगों को ढूँढते हैं जो अकेले हैं और इस कारण आसानी से शिकार बन सकते हैं।

३ अंधेरे प्रवेश-कक्ष और सुनसान सीढ़ियोंवाली निवास इमारतों के अन्दर जाने के बारे में ज़्यादा ध्यान रखिए। एक घर या मकान में आमंत्रण को स्वीकार करने के बारे में सावधान रहिए। ऐसे लोगों के साथ बहस मत कीजिए जो शायद धमकानेवाले या उत्तेजित होनेवाले प्रतीत होते हों। जल्दी से एक यहोवा के गवाह के रूप में अपनी पहचान करवाइए। कुछ प्रकाशक पहचान के उद्देश्‍य से अपने हाथ में हमेशा बाइबल या प्रहरीदु अथवा अक! पत्रिका रखते हैं।

४ क्षेत्र में यूँ ही घूम रहे व्यक्‍तियों से सतर्क रहिए। अन्य लोगों के साथ जो इमारत के निवासी प्रतीत नहीं होते हों लिफ्ट में प्रवेश करने के बारे में सावधान रहिए। क़ीमती आभूषण मत पहनिए। यदि आपको अंधेरा होने के बाद भी बाहर रहना हो, तो अंधेरी सड़कों पर मत चलिए जहाँ आना जाना कम होता है। यदि आप लूटमार के शिकार हों, तो यदि वे केवल आपके पैसे या सामान चाहते हैं तो विरोध मत कीजिए; आपका जीवन आपके किसी भी भौतिक सामान से ज़्यादा मूल्यवान है।—मर. ८:३६.

५ क्षेत्र में प्रकाशक कहाँ हैं और वे क्या कर रहे हैं इसका निरंतर ध्यान रखते हुए अगुआई लेनेवाले भाइयों को सतर्क रहने की ज़रूरत है। साधारणतया समूह को एक ही क्षेत्र में पास-पास रखना सर्वोत्तम है ताकि अन्य लोग हमेशा नज़दीक ही रहें। यदि किसी प्रकार की हिंसा या गड़बड़ी अड़ोस-पड़ोस में विकसित होती है, तो समूह को तुरन्त क्षेत्र छोड़ देना चाहिए।

६ यदि हम सतर्क और सावधान हैं, तो हम उच्च-अपराधवाले क्षेत्रों में उन लोगों तक पहुँचना जारी रख सकते हैं जो “उन सब घृणित कामों के कारण जो . . . किए जाते हैं, सांसें भरते और दु:ख के मारे चिल्लाते हैं।”—यहे. ९:४.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें