प्रचार के काम में —पूरी तरह हिस्सा लेने के लिए परिवार के सदस्य कैसे सहयोग देते हैं
इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है कि पति और पत्नी, माँ-बाप और बच्चे साथ मिलकर परमेश्वर की सेवा करें और प्रचार के द्वारा यहोवा के नाम का गुनगान करें? (भज. १४८:१२, १३) इसलिए, सभी परिवारों को प्रचार काम में हमेशा जाने की एक अच्छी आदत डालनी चाहिए। क्या आपके परिवार ने प्रचार में जाने के लिए हफ्ते का एक दिन अलग रखा है? अगर हाँ, तो हर सदस्य को ठीक-ठीक पता रहेगा कि उसे उस दिन क्या करना है और इस तरह वह उस दिन प्रचार में पूरा हिस्सा ले सकेगा।—नीति. २१:५क.
२ क्यों न प्रचार में जाने से एक दिन पहले ही सारा परिवार साथ मिलकर इस बात की तैयारी कर ले कि प्रचार में कैसे बातचीत शुरू की जाए और साहित्य पेश किया जाए? इस तरह तैयारी करने से और उनका अभ्यास करने से बहुत ही फायदे होंगे और परिवार में एकदूसरे की मदद करने की भावना बढ़ेगी। जब प्रचार कार्य में पूरा परिवार साथ मिलकर हिस्सा लेता है और हरेक सदस्य पहले से ही इसकी अच्छी तरह से तैयारी करता है, तो इससे पूरे परिवार को कितनी आशीष मिलती है!
३ एक सफरी ओवरसियर एक परिवार के साथ पत्रिका दिन में प्रचार कार्य के लिए गया। जब वह उनकी बेटी के साथ घर-घर का प्रचार कर रहा था, तब उस लड़की ने पूछा: “आप कितनी देर तक मेरे साथ काम करनेवाले हैं?” फिर उसने बताया कि दरअसल बाद में वह अपने पिता के साथ काम करनेवाली है। इससे यह बात साफ ज़ाहिर होती है कि उसे अपने पिता के साथ सेवा करने में वाकई मज़ा आता था। इस परिवार को आपस में कितना लगाव था!
४ हो सकता है कि साल में एक महीने पूरा परिवार साथ मिलकर ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करे। या फिर परिवार का कोई सदस्य लगातार ऑक्ज़लरी पायनियरिंग कर सकता है, या फिर रेगुलर पायनियर बन सकता है। अच्छा इंतज़ाम करके और एकदूसरे का साथ देकर परिवार का हर सदस्य प्रचार काम में ज़्यादा हिस्सा ले सकता है और इस तरह जो पायनियरिंग कर रहा है उसकी भी मदद कर सकता है। सो जब पूरा परिवार प्रचार कार्य में और भी ज़्यादा हिस्सा लेगा और उन्हें अच्छे अनुभव मिलेंगे, तो उन्हें ज़रूर अपरंपार आशीषें मिलेंगी।—मला. ३:१०.
५ जब प्रचार के काम में पूरा परिवार मिलकर तन-मन से जुट जाएगा, तब एकदूसरे के लिए उनका लगाव बढ़ेगा, और वे यहोवा की सेवा में अच्छा फल लाएँगे, और वे इस काम में जोश और खुशी के साथ लगे रहेंगे!—फिलिप्पियों २:१, २ से तुलना कीजिए।