तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाना
भाग 8: विद्यार्थियों का ध्यान संगठन की तरफ खींचना
1. हर हफ्ते बाइबल अध्ययन में विद्यार्थी को यहोवा के संगठन के बारे में एक मुद्दा सिखाना क्यों फायदेमंद है?
बाइबल अध्ययन चलाने का हमारा मकसद सिर्फ विद्यार्थियों को बाइबल की शिक्षाएँ देना नहीं है, बल्कि उन्हें मसीही कलीसिया का हिस्सा बनने में मदद देना भी है। (जक. 8:23) ऐसा करने में यहोवा के साक्षी—वे कौन हैं? उनके विश्वास क्या हैं? ब्रोशर से हमें काफी मदद मिल सकती है। अपने नए बाइबल विद्यार्थियों को इसकी एक कॉपी दीजिए और इसे पढ़ने का उन्हें बढ़ावा दीजिए। इसके अलावा, हर हफ्ते अध्ययन के दौरान थोड़ा वक्त निकालकर विद्यार्थी को यहोवा के संगठन के बारे में एक मुद्दा सिखाइए।
2. कलीसिया की सभाओं में आने के लिए आप अपने बाइबल विद्यार्थियों को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं?
2 कलीसिया की सभाएँ: बाइबल विद्यार्थियों के दिल में परमेश्वर के संगठन के लिए खास तौर से कदरदानी तब बढ़ती है, जब वे कलीसिया की सभाओं में हमारे साथ मेल-जोल रखना शुरू करते हैं। (1 कुरि. 14:24, 25) इसके लिए आप उन्हें हफ्ते में होनेवाली पाँच सभाओं के बारे में एक-एक करके बता सकते हैं। उन्हें अगले जन भाषण का शीर्षक बताइए। उन्हें दिखाइए कि प्रहरीदुर्ग अध्ययन और कलीसिया पुस्तक अध्ययन में किस जानकारी पर चर्चा की जाएगी। परमेश्वर की सेवा स्कूल और सेवा सभा के बारे में उन्हें समझाइए। जब सेवा स्कूल में आपका कोई भाग हो, तो आप अपने विद्यार्थी के साथ रिहर्सल कर सकते हैं। सभाओं में जो बेहतरीन मुद्दे पेश किए जाते हैं, वे उन्हें बताइए। हमारे साहित्य में दी गयी तसवीरों का इस्तेमाल करके उन्हें यह कल्पना करने में मदद दीजिए कि सभाएँ किस तरह चलायी जाती हैं। पहले अध्ययन से ही उन्हें सभाओं में आने का न्यौता दीजिए।
3. संगठन से जुड़ी किन बातों की हम चर्चा कर सकते हैं?
3 जब स्मारक, सम्मेलन, अधिवेशन और सर्किट अध्यक्ष का दौरा करीब आता है, तो थोड़ा समय निकालकर इन इंतज़ामों के बारे में विद्यार्थियों को समझाइए और हाज़िर होने के लिए उनमें जोश पैदा कीजिए। एक-एक करके इन सवालों का जवाब दीजिए: हम यहोवा के साक्षी क्यों कहलाते हैं? हम अपनी सभा की जगहों को राज्य घर क्यों कहते हैं? प्राचीनों और सहायक सेवकों की क्या ज़िम्मेदारियाँ हैं? प्रचार के काम और इलाके को कैसे संगठित किया जाता है? हमारा साहित्य कैसे तैयार होता है? संगठन का खर्च कैसे चलता है? संगठन के कामों की निगरानी करने में शाखा दफ्तर और शासी निकाय क्या भूमिका अदा करते हैं?
4, 5. हमारे वीडियो कैसे संगठन के लिए कदरदानी बढ़ा सकते हैं?
4 वीडियो जिससे आपके विद्यार्थी कुछ सीख सकें: वीडियो एक और तरीका है जिससे बाइबल विद्यार्थी यहोवा के लाजवाब संगठन के बारे में देख और जान सकते हैं। ये (अँग्रेज़ी) वीडियो उन्हें पृथ्वी के दूर दूर देशों तक ले जाकर हमारे भाइयों की पूरी बिरादरी से उनकी जान-पहचान करा सकते हैं और वे खुद अपनी आँखों से देख सकते हैं कि हम कैसे ईश्वरीय शिक्षा से एक किए गए हैं। एक स्त्री पाँच साल से लगातार हमारी पत्रिकाएँ और दूसरे साहित्य ले रही थी। मगर जब उसने यहोवा के साक्षी—इस नाम से जुड़ा संगठन वीडियो देखा तो यह उसके दिल को इस कदर छू गया कि वह अपने आँसू नहीं रोक पायी। जो साक्षी उससे लगातार मिलने आते थे, उन पर उसने भरोसा करना तो सीखा ही था मगर वीडियो देखने के बाद उसे लगा कि हाँ, वह संगठन पर भी भरोसा कर सकती है। उसके साथ बाइबल अध्ययन शुरू किया गया और अगले ही हफ्ते वह राज्य घर में सभा के लिए आयी।
5 अगर हम हर हफ्ते थोड़ा समय निकालकर अपने विद्यार्थियों से संगठन के बारे में बात करें, साथ ही साहित्य और दूसरी मदद का इस्तेमाल करें तो हम धीरे-धीरे उनका ध्यान उस एकमात्र संगठन की तरफ खींच सकते हैं जिसे आज यहोवा इस्तेमाल कर रहा है।