यहोवा का दिन करीब है
मसीही, यहोवा के दिन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। उस दिन यहोवा आज की दुनिया का नामो-निशान मिटाकर एक ऐसी नयी दुनिया लाएगा, जिसमें हर तरफ धार्मिकता होगी। (2 पत. 3:12, 13) हम नहीं जानते कि वह दिन ठीक किस वक्त आएगा। इसलिए हमें हर वक्त जागते रहना चाहिए और दूसरों को भी जागते रहने में मदद देनी चाहिए। (यहे. 33:7-9; मत्ती 24:42-44) परमेश्वर की भविष्यवाणी के वचन पर गहराई से मनन करने से हमारा यह यकीन और भी पक्का होगा कि “यहोवा का भयानक दिन निकट है।”—सप. 1:14.
2 विश्वशक्तियों का सिलसिला: प्रकाशितवाक्य 17:9-11 में प्रेरित यूहन्ना ने ‘सात राजाओं’ के बारे में लिखा, जो एक-के-बाद-एक आनेवाली सात विश्वशक्तियाँ हैं। यूहन्ना ने ‘आठवें राजा’ के बारे में भी बताया, जो आज का ‘संयुक्त राष्ट्र’ है। क्या इसके बाद हम कुछ और विश्वशक्तियों के उठने की उम्मीद कर सकते हैं? जी नहीं। भविष्यवाणी कहती है कि यह आठवाँ राजा “विनाश में पड़ेगा।” इसके बाद धरती पर किसी इंसानी राजा के राज करने का ज़िक्र नहीं किया गया। क्या इस भविष्यवाणी से आपको यह समझने में मदद मिलती है कि हम वक्त की धारा में कहाँ आ पहुँचे हैं?
3 हम दानिय्येल 2:31-45 से समझ सकते हैं कि यहोवा का दिन कितना करीब है। उस भविष्यवाणी में, नबूकदनेस्सर ने एक बहुत बड़ी मूरत देखी, जो दुनिया पर एक-के-बाद-एक हुकूमत करनेवाली विश्वशक्तियों को दर्शाती है। ये सभी विश्वशक्तियाँ दुनिया पर हुकूमत करके इतिहास बन चुकी हैं। आज हम किस दौर में जी रहे हैं? उस दौर में, जो उस मूरत के पैरों से दर्शाया गया है। भविष्यवाणी में साफ-साफ बताया है कि आगे क्या होगा। इंसान की हुकूमतों का सर्वनाश कर दिया जाएगा और उस सरकार के लिए रास्ता तैयार हो जाएगा ‘जो अनन्तकाल तक न टूटेगी।’ क्या आप देख सकते हैं कि इससे यहोवा के दिन के करीब होने का कैसे पता चलता है?
4 और भी सबूत: यहोवा का दिन करीब है, इस बात के सबूत हम खुद अपनी आँखों से देख रहे हैं। हम प्रेरित पौलुस की भविष्यवाणी को पूरा होते देख रहे हैं, जिसमें उसने बताया कि “अन्तिम दिनों में” लोगों का रवैया कैसा होगा। (2 तीमु. 3:1-5) और हम सारी दुनिया में गवाही देने का काम कर रहे हैं जो अंत आने से पहले पूरा किया जाना है। (मत्ती 24:14) स्वर्गदूत यह ऐलान कर रहे हैं: “परमेश्वर से डरो; और उस की महिमा करो; क्योंकि उसके न्याय करने का समय आ पहुंचा है।” (प्रका. 14:6, 7) उसी तरह, हमें भी जल्द-से-जल्द और जी-जान लगाकर अपना प्रचार काम करते रहना चाहिए।