वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 6/08 पेज 1
  • बिना रुके प्रचार करते रहिए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • बिना रुके प्रचार करते रहिए
  • हमारी राज-सेवा—2008
  • मिलते-जुलते लेख
  • सुसमाचार की घोषणा करने में लगे रहना
    हमारी राज-सेवा—1996
  • ‘शुभ समाचार लाना’
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2005
  • वे कैसे सुनेंगे?
    हमारी राज-सेवा—2009
  • रुकावट के बिना हमारी सेवकाई को बढ़ाए रखना
    हमारी राज-सेवा—1990
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2008
km 6/08 पेज 1

बिना रुके प्रचार करते रहिए

1 कभी-कभी हमें लग सकता है कि हमारे इलाके में बार-बार प्रचार किया जा चुका है और एक भी घर नहीं छूटा है। और अब दिलचस्पी दिखानेवाला भी कोई नहीं बचा। लेकिन इसके बावजूद प्रचार में लगे रहने के लिए हमारे पास कुछ ठोस वजह हैं।—मत्ती 28:19, 20.

2 गवाही देने के लिए: यीशु मसीह ने “जगत के अन्त” के बारे में भविष्यवाणी करते वक्‍त कई पहलुओंवाला चिन्ह दिया था। उस वक्‍त उसने बताया था कि राज्य का प्रचार उस चिन्ह का सबसे अहम हिस्सा होगा और यह काम “सब जातियों पर गवाही” देने के लिए किया जाएगा। (मत्ती 24:3, 14) इसलिए जब लोग हमें राज्य की खुशखबरी सुनाने के काम में हिस्सा लेते देखते हैं, तो इससे उन्हें एक ज़बरदस्त गवाही मिलती है। भले ही लोग हमारा संदेश न सुनें, मगर हमारे चले जाने के बाद वे घंटों तक, यहाँ तक कि कई दिनों तक हमारे बारे में बात करते रहते हैं। इस तरह, जब हम यह जान लेते हैं कि हम यह सेवा क्यों कर रहे हैं, तो हमें इसमें लगे रहने की हिम्मत मिलती है। यही नहीं, जब हम लोगों को गवाही देने और उन्हें आगाह करने के ज़रिए बाइबल की भविष्यवाणी के पूरा होने में हिस्सा लेते हैं, तो हम यहोवा को खुश कर रहे होते हैं।—2 थिस्स. 1:6-9.

3 धीरज से लगे रहना ज़रूरी: आज ध्यान भटकानेवाली बहुत-सी चीज़ें मौजूद हैं और लोगों पर इतनी ज़िम्मेदारियाँ हैं कि उनके पास समय बिलकुल नहीं होता। इसलिए लोगों की दिलचस्पी बढ़ाते वक्‍त हमें धीरज से काम लेने की ज़रूरत है। एक महिला की ही बात लीजिए। साक्षियों ने एक साल तक लगातार उससे हर हफ्ते मुलाकात की। तब कहीं जाकर उसने उन साक्षियों को अपने घर में बुलाया और बाइबल पर चर्चा की। साक्षियों ने उससे जो बातचीत की, वह उसे इतनी अच्छी लगी कि वह बाइबल अध्ययन करने के लिए राज़ी हो गयी। वह सभाओं में आने लगी और जल्द ही उसने बपतिस्मा लेने की इच्छा ज़ाहिर की।

4 दुनिया तेज़ी से बदल रही है और इसके साथ-साथ लोग भी। पहले जिन लोगों ने हमारे संदेश को ठुकराया था, अब हो सकता है कि वे हमारे आशा के संदेश को खुशी-खुशी कबूल कर लें। अगर एक इंसान भी हमारे संदेश को कबूल करता है, तो समझिए कि हमारा धीरज धरना रंग लाया।

5 आज दुनिया भर में ज़्यादा-से-ज़्यादा लोग “उन सब घृणित कामों के कारण जो उस में किए जाते हैं, सांसें भरते और दु:ख के मारे चिल्लाते हैं।” (यहे. 9:4) प्रचार काम में मिलनेवाले नतीजे साबित करते हैं कि नेकदिल लोग राज्य के संदेश को कबूल कर रहे हैं। (यशा. 2:2, 3) इसलिए आइए, हम बिना रुके प्रचार करने और खुशी-खुशी “कल्याण का शुभ समाचार” सुनाने में लगे रहें।—यशा. 52:7; प्रेरि. 5:42.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें