इन मौकों पर ट्रैक्ट का इस्तेमाल कीजिए:
• जब घर-मालिक पत्रिका या कोई और साहित्य लेने से इनकार करता है
• जब घर-मालिक व्यस्त हो
• जहाँ लोग घर पर नहीं मिलते
• मौका ढूँढ़कर गवाही देते वक्त
• किसी से बातचीत शुरू करने के लिए
• बच्चों को प्रचार के लिए तालीम देते वक्त
• अपने बाइबल विद्यार्थियों को यह सिखाने के लिए कि वे कैसे अपने दोस्तों को गवाही दे सकते हैं
• बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए