पाएँ बाइबल का खज़ाना | जकरयाह 9-14
“पहाड़ों के बीच बनी उस घाटी” में रहिए
सन् 1914 में जब यहोवा ने मसीहा का राज स्थापित किया जो उसकी हुकूमत का एक छोटा-सा “पहाड़” है, तो इससे “एक गहरी घाटी” बन गयी। सन् 1919 से यहोवा के सेवक “पहाड़ों के बीच बनी उस घाटी” में पनाह ले रहे हैं
लोग कैसे ‘उस घाटी में भागकर पनाह’ ले रहे हैं?
इस लाक्षणिक घाटी में पनाह न लेनेवालों को हर-मगिदोन में नाश कर दिया जाएगा
मैं किस तरह उस घाटी में रहकर हिफाज़त पा सकता हूँ?