जीएँ मसीहियों की तरह
प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए — फोन के ज़रिए गवाही दीजिए
ज़रूरी क्यों है: फोन के ज़रिए हम “खुशखबरी के बारे में अच्छी गवाही” दे सकते हैं। (प्रेष 20:24)a अगर किसी वजह से हम एक व्यक्ति से आमने-सामने बातचीत न कर पाएँ, तो हम फोन के ज़रिए उसे गवाही दे सकते हैं।
कैसे करें:
तैयारी कीजिए। एक विषय के बारे में सोचिए, फिर चंद शब्दों में लिखिए कि आप व्यक्ति से क्या कहेंगे। इसके अलावा, कभी-कभी ऐसा होता है कि व्यक्ति फोन नहीं उठाता और आपसे वॉइस मैसेज छोड़ने के लिए कहा जाता है। अगर आपने पहले से संदेश लिखकर रखा हो, तो आप आसानी से गवाही दे पाएँगे। आप चाहें तो मेज़ पर ज़रूरत की सारी चीज़ें रख सकते हैं ताकि आप अच्छी तरह गवाही दे पाएँ, जैसे फोन या टैबलेट पर JW लाइब्रेरी या jw.org® खोलकर रख सकते हैं
आराम से बात कीजिए। आप आम तौर पर जैसे बात करते हैं, वैसे ही बात कीजिए। मुसकराइए और इस तरह हाव-भाव कीजिए मानो आप आमने-सामने बात कर रहे हैं। अटक-अटकर बात मत कीजिए। दूसरे प्रचारकों के साथ मिलकर फोन पर गवाही दीजिए। अगर व्यक्ति आपसे कोई सवाल करता है, तो उसे दोहराइए ताकि आपके साथ बैठा प्रचारक उसका जवाब ढूँढ़ने में आपकी मदद कर सके
इस तरह बात कीजिए कि आप दोबारा चर्चा कर सकें। अगर व्यक्ति हमारे संदेश में रुचि लेता है, तो आखिर में एक सवाल कीजिए जिसका आप अगली बार जवाब देंगे। आप चाहें तो ई-मेल पर, डाक के ज़रिए या खुद जाकर उसे कोई किताब या पत्रिका दे सकते हैं। आप ई-मेल या मैसेज के ज़रिए कोई वीडियो या लेख भी भेज सकते हैं या फिर हमारी वेबसाइट के किसी भाग के बारे में बता सकते हैं
a अगर आपके इलाके में फोन के ज़रिए गवाही देने की इजाज़त हो, तो डेटा सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखकर ऐसा कीजिए।