प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—नए प्रचारकों को सिखाना
यह क्यों ज़रूरी है: यीशु के नए शिष्यों के लिए ज़रूरी है कि वे उन ‘सारी बातों’ को मानना सीखें, जिनकी आज्ञा यीशु ने दी थी। इन बातों में दूसरों को सिखाना भी शामिल है। (मत्ती 28:19, 20) ऐसे बहुत-से नए लोग हैं, जिन्होंने अपना नाम परमेश्वर की सेवा स्कूल में लिखवाया है और जो शायद अपने परिवार के सदस्यों को और दोस्तों को गवाही देने लगे हैं। लेकिन जैसे-जैसे वे जो सीख रहे हैं, उसके लिए उनके दिलों में कदर बढ़ती है और जब उन्हें यह एहसास होता है कि यहोवा चाहता है कि सब लोग खुशखबरी सुनें, तो शायद वे मंडली के साथ प्रचार करने की इच्छा ज़ाहिर करें। (रोमि. 10:13, 14) हो सकता है आगे चलकर वे बपतिस्मा-रहित प्रचारक बनें, जो परमेश्वर की सेवा में तरक्की करने के लिए एक अहम कदम है। अगर हम उन्हें अच्छी तरह सिखाएँ, तो वे पूरे यकीन के साथ दूसरों को गवाही दे पाएँगे और अच्छे प्रचारक बन पाएँगे।—लूका 6:40.
महीने के दौरान इसे आज़माइए:
जिसके साथ आप अध्ययन कर रहे हैं, अगर वह प्रचारक बन गया है, तो उसके साथ घर-घर जाकर प्रचार कीजिए और उसे अपने साथ वापसी भेंट या बाइबल अध्ययन पर ले जाइए। अगर आप किसी नए प्रचारक के साथ अध्ययन नहीं कर रहे हैं, तो कम तजुरबा रखनेवाले किसी प्रचारक के साथ प्रचार कीजिए।