बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
खुशखबरी ब्रोशर से बाइबल अध्ययन कैसे कराएँ
मोटे अक्षरों में दिया सवाल पढ़िए, ताकि विद्यार्थी उस मुद्दे पर ध्यान दे सके।
उसके नीचे दिया पैराग्राफ पढ़िए।
तिरछे अक्षरों में दी आयतें पढ़िए और ऐसे सवाल कीजिए, जिससे विद्यार्थी समझ पाए कि आयतें किस तरह उस सवाल का जवाब देती हैं।
अगर उस सवाल के नीचे एक और पैराग्राफ दिया गया है, तो ऊपर बताए दूसरे और तीसरे कदम में कही गयी बात दोहराइए। अगर उस सवाल से जुड़ा कोई वीडियो है, तो चर्चा के दौरान उसे वह वीडियो दिखाइए।
आखिर में उससे सवाल का जवाब पूछिए, ताकि आप यह जान पाएँ कि उसे बात समझ में आयी है या नहीं।