बाइबल अध्ययन कराने के लिए परमेश्वर का प्यार किताब का इस्तेमाल कैसे करें
1. परमेश्वर का प्यार किताब का क्या मकसद है?
जब हमें “परमेश्वर की पवित्र शक्ति के मार्गदर्शन पर चलिए” ज़िला अधिवेशन में नयी किताब खुद को परमेश्वर के प्यार के लायक बनाए रखो मिली तो इसे पाकर हम खुशी से फूले न समाए। जैसा कि घोषणा की जा चुकी है, यह किताब इसलिए निकाली गयी है ताकि हम जान सके कि चालचलन के मामले में यहोवा के सिद्धांत क्या हैं और उनसे प्यार कर सकें। यह किताब लोगों को बाइबल की मूल शिक्षाएँ सिखाने के लिए नहीं है। हम यह किताब घर-घर के प्रचार के दौरान पेश नहीं करेंगे।
2. इस किताब का इस्तेमाल कैसे और किसके साथ किया जाएगा?
2 जब बाइबल विद्यार्थी के साथ बाइबल सिखाती है किताब से अध्ययन पूरी तरह खत्म हो जाए तब उसके साथ इस किताब से अध्ययन किया जाएगा। इस बात का ध्यान रखिए कि कुछ लोग बाइबल सच्चाइयाँ सीखकर जल्दी लागू कर लेते हैं, जबकि कुछ लोगों को इसमें काफी समय लगता है। अध्ययन उसी गति से चलाया जाना चाहिए जिसमें विद्यार्थी को सहूलियत हो। यह पक्का कर लीजिए की चर्चा की गयी जानकारी विद्यार्थी को अच्छी तरह समझ में आ गयी है। ज़्यादातर मामलों में, इस किताब का इस्तेमाल उन लोगों के साथ बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए नहीं करना चाहिए जो बीते समय में कई किताबों से अध्ययन कर चुके हैं, लेकिन वे मंडली की सभाओं में हाज़िर नहीं हो रहें हैं और न ही वे बाइबल से सीखी सच्चाइयों को अपनी ज़िंदगी में लागू करना चाहते हैं।
3. अगर हम किसी के साथ फिलहाल एकमात्र सच्चा परमेश्वर किताब से अध्ययन कर रहें हैं, तो हमें क्या करना चाहिए?
3 अगर आप किसी के साथ एकमात्र सच्चा परमेश्वर किताब से अध्ययन कर रहें हैं और आखिरी अध्यायों में हैं, तो शायद आप उस किताब को खत्म करने का फैसला करें और विद्यार्थी को बढ़ावा दें कि वह खुद से परमेश्वर का प्यार किताब पढ़े। अगर आप एकमात्र सच्चा परमेश्वर किताब के शुरूआती अध्यायों में हैं तो अच्छा होगा कि अध्ययन इस नयी किताब की शुरूआत से की जाए। बाइबल सिखाती है किताब की तरह यह आपकी मरज़ी पर छोड़ा गया है कि आप अतिरिक्त लेखों पर चर्चा करना चाहते हैं या नहीं।
4. अगर हमारा बाइबल विद्यार्थी बाइबल सिखाती है और किताबें खत्म करने से पहले ही बपतिस्मा ले लेता है, तो हमें क्या करना चाहिए?
4 अगर एक विद्यार्थी बाइबल सिखाती है या परमेश्वर का प्यार किताब खत्म करने से पहले ही बपतिस्मा ले लेता है, तो अध्ययन तब तक जारी रखना चाहिए जब तक कि परमेश्वर का प्यार किताब खत्म नहीं हो जाती। हालाँकि विद्यार्थी का बपतिस्मा हो गया है, लेकिन आप प्रचार की अपनी रिपोर्ट में उसका अध्ययन, वापसी भेंट और अध्ययन में बिताया समय दे सकते हैं। जो प्रचारक आपके साथ आता है और अध्ययन में शामिल होता है, वह भी इस समय की रिपोर्ट दे सकता है।
5. परमेश्वर का प्यार किताब से उन लोगों की मदद कैसे की जा सकती है जो कुछ समय से प्रचार में हिस्सा नहीं ले रहे?
5 अगर मंडली की सेवा समिति का कोई सदस्य आपको किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बाइबल अध्ययन करने की ज़िम्मेदारी देती है जो प्रचार काम में ठंडा पड़ चुका है, तो शायद आपसे कहा जाए कि आप उसके साथ परमेश्वर का प्यार किताब के कुछ खास अध्याय पढ़ें। इस तरह का बाइबल अध्ययन ज़्यादा समय तक जारी रखने की ज़रूरत नहीं है। यह किताब वाकई एक बेहतरीन इंतज़ाम है, क्योंकि यह हमें खुद को ऐसा इंसान बनाए रखने में मदद देती है “जिससे परमेश्वर प्यार करे”!—यहू. 21.