इस साल के स्मारक मौसम को खुशनुमा बनाइए!
1. स्मारक के मौसम में अपनी खुशी बढ़ाने का एक तरीका क्या है?
1 क्या आप मार्च, अप्रैल और मई के दौरान अपनी खुशी बढ़ाना चाहते हैं? ऐसा करने का एक तरीका है, अपनी प्रचार सेवा बढ़ाना और मुमकिन हो तो सहयोगी पायनियर सेवा करना। इससे कैसे हमारी खुशी बढ़ती है?
2. प्रचार सेवा बढ़ाने से कैसे हमारी खुशी और बढ़ती है?
2 अपनी खुशी बढ़ाइए: यहोवा ने हमें इस काबिलीयत के साथ बनाया है कि हम उसकी उपासना करके और अपने अंदर की आध्यात्मिक भूख मिटाकर, खुशी और संतोष पा सकें। (मत्ती 5:3) उसने हमें इस तरह भी बनाया कि हम दूसरों को देने के ज़रिए खुशी पा सकें। (प्रेषि. 20:35) प्रचार काम हमें दोनों करने का मौका देता है, परमेश्वर की उपासना और लोगों की मदद। जी हाँ, यह कहना कितना सही होगा कि प्रचार सेवा में ज़्यादा हिस्सा लेकर हम अपनी खुशी और बढ़ा सकते हैं। हम जितना ज़्यादा लोगों को प्रचार करेंगे उतना ही हमारा हुनर बढ़ेगा। इससे हमें यकीन के साथ बोलने और अपनी घबराहट कम करने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं, हमें गवाही देने और बाइबल अध्ययन चलाने के कई मौके मिलेंगे। यह सबकुछ हमारे प्रचार काम को और भी दिलचस्प बना देगा।
3. क्यों मार्च और अप्रैल का महीना सहयोगी पायनियर सेवा करने के लिए बढ़िया है?
3 मार्च और अप्रैल का महीना सहयोगी पायनियर सेवा करने के लिए बहुत बढ़िया है, इन महीनों में हम चाहें तो 30 या 50 घंटे पूरे करने का लक्ष्य रख सकते हैं। यही नहीं, शनिवार, 22 मार्च से लेकर सोमवार, 14 अप्रैल तक हम स्मारक अभियान में भी हिस्सा लेंगे ताकि दूसरों को स्मारक में हाज़िर होने का न्यौता दे सकें। तब मंडली खुशी और उमंग से भर जाएगी जब ज़्यादातर भाई-बहन ‘कंधे से कंधा मिलाकर’, दिए गए समय पर, इलाके में ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को न्यौता बाँटने में लगे होंगे।—सप. 3:9.
4. अगर हम सहयोगी पायनियर सेवा करना चाहते हैं, तो हमें क्या करने की ज़रूरत है?
4 अभी से तैयारी कीजिए: अगर आपने अभी तक कोई योजना नहीं बनायी है, तो थोड़ा समय निकालकर देखिए कि क्या आप अपने शेड्यूल में फेरबदल करके एक या उससे ज़्यादा महीने सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं या फिर अपनी प्रचार सेवा बढ़ा सकते हैं। इस बारे में यहोवा से प्रार्थना कीजिए। (याकू. 1:5) अपने परिवारवालों और मंडली के दूसरे भाई-बहनों से बात कीजिए। (नीति. 15:22) सेहत से जुड़ी चुनौतियाँ या पूरे समय की नौकरी के बावजूद, आप भी सहयोगी पायनियर सेवा करने से मिलनेवाली खुशी चखकर देख सकते हैं।
5. इस साल स्मारक मौसम में अपनी प्रचार सेवा बढ़ाने के क्या नतीजे मिलेंगे?
5 यहोवा की दिली तमन्ना है कि उसके सेवक हमेशा खुश रहें। (भज. 32:11) इस साल स्मारक मौसम में प्रचार सेवा बढ़ाने के लिए हम जो कड़ी मेहनत करेंगे, उससे न सिर्फ हमारी खुशी बढ़ेगी, बल्कि हम यहोवा को भी खुश कर पाएँगे।—नीति. 23:24; 27:11.