-
गिनती 11:16, 17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 यहोवा ने मूसा से कहा, “इसराएल के मुखियाओं में से 70 आदमी चुन, ऐसे आदमी जिन्हें तू जानता है* कि वे लोगों के मुखिया और अधिकारी हैं।+ तू उन्हें भेंट के तंबू के पास ले जा और अपने साथ खड़ा कर। 17 मैं आकर वहाँ तुझसे बात करूँगा+ और तुझ पर मेरी जो पवित्र शक्ति+ है उसमें से थोड़ी लेकर उन्हें दूँगा। और वे लोगों को सँभालने की ज़िम्मेदारी निभाने में तेरी मदद करेंगे ताकि यह सारा बोझ तुझे अकेले न उठाना पड़े।+
-
-
न्यायियों 14:5, 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 तब शिमशोन अपने माँ-बाप के साथ तिमना गया। जब वह तिमना में अंगूरों के बाग के पास पहुँचा, तो अचानक एक शेर उसके सामने आया और गरजने लगा। 6 उसी वक्त यहोवा की पवित्र शक्ति शिमशोन पर काम करने लगी+ और उसने अपने दोनों हाथों से शेर को ऐसे चीर डाला जैसे कोई बकरी के बच्चे को चीर देता है। मगर इस बारे में उसने अपने माता-पिता को कुछ नहीं बताया।
-
-
2 इतिहास 15:1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 परमेश्वर की पवित्र शक्ति ओदेद के बेटे अजरयाह पर आयी।
-