17 यहोवा, जो तेरा छुड़ानेवाला और इसराएल का पवित्र परमेश्वर है, वह कहता है,+
“मैं ही तेरा परमेश्वर यहोवा हूँ,
जो तुझे तेरे भले के लिए सिखाता हूँ+
और जिस राह पर तुझे चलना चाहिए उसी पर ले चलता हूँ।+
18 मेरी आज्ञाओं को ध्यान से सुन, उन्हें मान!+
तब तेरी शांति नदी के समान+
और तेरी नेकी समुंदर की लहरों के समान होगी।+