-
व्यवस्थाविवरण 30:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
30 मैंने तुमसे आशीष और शाप की जो-जो बातें कही हैं वे सब तुम पर पूरी होंगी।+ तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें दूसरे राष्ट्रों में तितर-बितर कर देगा+ और वहाँ तुम ये सब बातें याद करोगे।*+ 2 फिर तुम और तुम्हारे बच्चे पूरे दिल और पूरी जान से अपने परमेश्वर यहोवा के पास लौट आएँगे+ और उसकी बात मानेंगे+ जिसकी आज मैं तुम्हें आज्ञा दे रहा हूँ। 3 तब तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें बँधुआई से वापस ले आएगा।+ तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम पर दया करेगा+ और उसने जिन-जिन देशों में तुम्हें तितर-बितर किया था, वहाँ से इकट्ठा करके तुम्हें दोबारा अपने देश में ले आएगा।+
-
-
यशायाह 43:6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 मैं उत्तर से कहूँगा, ‘उन्हें छोड़ दे!’+
दक्षिण से कहूँगा, ‘उन्हें मत रोक।
मेरे बेटों को दूर से और मेरी बेटियों को धरती के कोने-कोने से ले आ।+
-
यशायाह 60:4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 आँख उठाकर अपने चारों तरफ देख!
-
-
-