15फिर यहोवा ने मुझसे कहा, “अगर मूसा और शमूएल भी मेरे सामने खड़े होते,+ तब भी मैं इन लोगों पर रहम नहीं करता। इन लोगों को मेरे सामने से निकाल दे। वे यहाँ से चले जाएँ।
13 ‘तू अपने अश्लील कामों की वजह से अशुद्ध हो गयी है।+ मैंने तुझे शुद्ध करने की बहुत कोशिश की, मगर तू शुद्ध नहीं होती। तू तब तक शुद्ध नहीं होगी जब तक कि मैं तुझ पर अपना गुस्सा पूरी तरह उतार न लूँ।+