-
व्यवस्थाविवरण 12:5, 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 इसके बजाय तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे सब गोत्रों को दिए इलाके में से, अपने नाम की महिमा के लिए जो जगह चुनता है और उसे अपना निवास-स्थान ठहराता है, तुम वहीं जाना।+ 6 और अपनी होम-बलियाँ+ और दूसरे बलिदान, अपनी संपत्ति का दसवाँ हिस्सा,+ अपने दान,+ अपनी मन्नत-बलियाँ, स्वेच्छा-बलियाँ+ और गाय-बैलों और भेड़-बकरियों के पहलौठे, सब वहीं पर अर्पित करना।+
-
-
भजन 122:उपरिलेख-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
दाविद की रचना। चढ़ाई का गीत।
122 मैं बहुत खुश हुआ जब लोगों ने मुझसे कहा,
“आओ हम यहोवा के भवन चलें।”+
4 सारे गोत्र वहाँ ऊपर गए हैं,
इसराएल को दिए नियम के मुताबिक
याह* के गोत्र वहाँ गए हैं
ताकि यहोवा के नाम की तारीफ करें।+
6 यरूशलेम की शांति के लिए दुआ करो।+
हे नगरी, तुझसे प्यार करनेवाले महफूज़ रहेंगे।
8 अपने भाइयों और साथियों की खातिर मैं कहूँगा,
“तेरे यहाँ शांति रहे।”
-