विषय-सूची
यहोवा के साक्षी
हम कौन हैं
अध्याय 1-4
यहोवा के साक्षी दुनिया के 240 देशों में रहते हैं और वे सभी जातियों और संस्कृतियों से हैं। अलग-अलग देशों से होने के बावजूद, किस वजह से ये लोग एकता में जुड़े हैं? यहोवा के साक्षी किस तरह के लोग हैं?
हमारे काम
अध्याय 5-14
हम अपने प्रचार काम के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा, हम बाइबल का अध्ययन करने और परमेश्वर की उपासना करने के लिए अपने राज-घरों में इकट्ठा होते हैं। हमारी सभाओं में क्या होता है और कौन उनमें हाज़िर हो सकते हैं?
हमारा संगठन
अध्याय 15-28
यह एक अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक संगठन है, जिसका मकसद मुनाफा कमाना नहीं है और जिसके सदस्य अपनी मरज़ी से परमेश्वर की सेवा करते हैं। यह कैसे संगठित है, कौन इसे निर्देशन दे रहा है और इसे चलाने के लिए पैसा कहाँ से आता है? क्या यह आज वाकई यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहा है?