राज्य उद्घोषक रिपोर्ट करते हैं
सुसमाचार सुनाने से पीछे मत हटिए
जब यूरोप के खोजबीन करनेवाले लोग पहले पहल वेनेज़वेला की खाड़ी और लेक माराकाइबो गए, तब समुद्र के किनारों पर लकड़ियों के सहारे बनी घास-फूस की काफी छोटी-छोटी झोपड़ियाँ थीं, और ये झोपड़ियाँ छिछले पानी के ऊपर बनायी गयी थीं। इस दृश्य से इटली के वॆनिस शहर की याद ताज़ा हो गयी, जहाँ लोग पानी के किनारों पर अपना घर बनाते हैं। अतः स्पैनिश भाषा बोलनेवाले इन खोजकर्ताओं ने इस इलाके का नाम वेनेज़वेला रखा जिसका मतलब है “नन्हा वॆनिस।”
आज, इस खूबसूरत देश में एक दूसरे किस्म का निर्माण कार्यक्रम हो रहा है—जो कि आध्यात्मिक है। वहाँ यहोवा के साक्षी हर मौके पर राज्य के बीज बो रहो हैं। इसके परिणाम से जो आध्यात्मिक फसल मिल रही है उससे “पक्की फसल के स्वामी” यहोवा परमेश्वर की बहुत स्तुति हो रही है।—मत्ती ९:३७, ३८, NHT.
एक सफरी ओवरसियर उत्तर-पश्चिमी वेनेज़वेला के सूल्या प्राँत की एक कलीसिया में गया। वहाँ के साक्षियों ने इस सफरी ओवरसियर और उसकी पत्नी को पास के टोआस नामक छोटे-से द्वीप में ले जाने का इंतज़ाम किया। उस द्वीप तक फैरीबोट से जाना पड़ता है। सो सुबह-सुबह फैरीबोट पकड़ने के लिए ये लोग कतार में खड़े थे। तभी सफरी ओवरसियर की पत्नी मॆरी ने अपनी साथी, पूर्ण-समय की एक पायनियर बहन को सुझाव दिया कि वे नाव पर काम करनेवाले कुछ लोगों से बात करें। वह तैयार हो गयी।
मॆरी ने एक मकैनिक के पास जाकर पुस्तक ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है पेश की। जब मॆरी ने उसे अध्याय “ऐसा परिवार बनाना जो परमेश्वर को महिमा देता है” दिखाया, तब उसने इसके महत्त्व को ताड़ लिया। इसके बाद मॆरी ने समझाया कि इस प्रकाशन के ज़रिए उसके घर पर एक बाइबल स्टडी शुरू हो सकती है। उसने पुस्तक स्वीकार की और यह प्रबंध किया गया कि उसके घर पर कोई भाई जाए।
कुछ ही समय बाद, उस इलाके में एक दिन का खास सम्मेलन हुआ। मॆरी को अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हुआ जब उसने उस मकैनिक, सिनोर नावा को अपनी पत्नी व दो जवान बेटियों के साथ देखा! मॆरी ने उसकी पत्नी से पूछा कि उनके साथ की जा रही फैमली बाइबल स्टडी के बारे में उसकी क्या राय है। उसके जवाब ने उसे चकित कर दिया।
उसने कहा, “मैं यहोवा की शुक्रगुज़ार हूँ कि हम सच्चाई सीख पाए।” इसके बाद वह समझाती है, “जब आपने मेरे पति से बातें कीं, उस वक्त उसने किसी दूसरी औरत के लिए मुझे छोड़ दिया था। वह बहुत पीता भी था। कभी-कभी जब वह नशे में चूर होता तो गाली-गलौज करता। ऐसी हरकतें इस द्वीप के लोगों को पसंद नहीं है। वह भूतविद्या का भी अभ्यास करता था। लेकिन, स्टडी के ज़रिए मिले बाइबल ज्ञान ने उसे अपनी ज़िंदगी में बड़े-बड़े परिवर्तन करने में मदद दी है। उसने अपनी सारी बुरी आदतें छोड़ दीं। उसके माता-पिता, जो कैथोलिक हैं, उसके इन परिवर्तनों को देखकर बहुत प्रभावित हैं। वे खुश हैं कि अब वह एक ज़िम्मेदार पति व पिता है।”
सिनोर नावा का बपतिस्मा १९९६ में हुआ और फिलहाल वह पूर्ण-समय सेवक के तौर पर सेवा करता है। उसकी पत्नी जॆन्नी का बपतिस्मा १९९७ में हुआ। फैरीबोट के इस मकैनिक में हुए परिवर्तनों को देखकर शहर का मेयर इतना प्रभावित हुआ कि उसने भी एक बाइबल स्टडी की गुज़ारिश की है। ये बहनें कितनी खुश हैं कि वे उस सुबह फैरीबोट के लिए कतार में इंतज़ार करते वक्त सुसमाचार सुनाने से पीछे नहीं हटीं।
[पेज 7 पर तसवीर]
फैरीबोट के मकैनिक को सुसमाचार सुनाने के कारण सुखद परिणाम मिले