दिलचस्पी रखनेवालों की मदद करने के लिए आनन्द के साथ वापस जाइए
सभी व्यक्ति जो घर-घर के कार्य में भाग लेते हैं, दिलचस्पी रखनेवाले लोगों की मदद करने के लिए इच्छुक हैं। ऐसी मदद देने से, हम गहरा आनन्द और संतोष महसूस करते हैं। (भजन १२६:५, ६ से तुलना कीजिए.) इसके लिए ज़रूरी है कि हम तैयार रहें।
२ हमारी घर-घर की रिकार्ड पर विस्तृत जानकारी भरने के साथ तैयारी शुरू होती है। इस में ये बातें शामिल होंगी कि आपने गृहस्वामी के साथ प्रहरीदुर्ग या अवेक! का कौन-सा अंक छोड़ा था और उसने अभिदान लिया था या नहीं। आरंभिक भेंट के समय चर्चा किए गए विषय को, और गृहस्वामी की प्रतिक्रिया को लिखिए। आप शायद यह भी लिखना चाहें कि वापस जाने पर आप बातचीत को कैसे शुरू करना चाहते हैं।
३ उदाहरण के लिए, यदि शुरू में आपने प्रभु की प्रार्थना का ज़िक्र करके “शासन” ब्रोशर दिया था, तो आप संक्षिप्त में कुछ इस प्रकार कह सकते हैं:
▪“मेरी पिछली भेंट पर, हमने चर्चा की थी कि कैसे पृथ्वी पर परमेश्वर की इच्छा पूरी की जानेवाली है और कि जीवन के हर पहलू में शांति होनेवाली है। जो ब्रोशर मैं ने छोड़ा था, कृपया उसमें देखिए कि परमेश्वर के राज्य द्वारा मानवजाति को मिलनेवाली अन्य आशिषों के बारे में पृष्ठ २९ क्या कहता है।”
४ यदि वह व्यक्ति एक हिन्दु है, तो कुछ इस प्रकार कहिए:
▪“जब मैं पिछली बार आया था, तो हम दानिय्येल २:४४ में दी गई भविष्यवाणी, और यह कब पूरी होगी, के बारे में चर्चा कर रहे थे।” शास्त्रवचन को फिर से पढ़िए और हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा? ब्रोशर के पृष्ठ १२ से १७ का उल्लेख कीजिए, और वहीं से बात को जारी रखिए जहाँ से आपकी आरंभिक प्रस्तुति समाप्त हुई थी। गृहस्वामी का ध्यान इस तथ्य की ओर आकर्षित कीजिए कि इस परिवर्तन के आने की अवधि के बारे में बाइबल निश्चित रूप से बताती है। यदि व्यावहारिक हो, तो उसे अपना ब्रोशर लाने और एक साथ मिलकर लेख पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित कीजिए।
५ यदि गृहस्वामी, भौतिक या अन्य रीति से संतुष्ट प्रतीत होता है, तो उसको दी गई पत्रिका में से आप एक प्रोत्साहक चित्र या कथन पर उसे टिप्पणी करने के लिए कह सकते हैं। या यदि उसने केवल एक ट्रैक्ट लिया था, तो आप दोबारा एक शांतिपूर्ण नए संसार में जीवन ट्रैक्ट का उल्लेख करके पृष्ठ ३ और ४ पर लिखी गई बातों को पढ़ सकते हैं। गृहस्वामी से पूछिए कि वह एक सुंदर परादीस पृथ्वी पर जीने की इच्छा रखता है या नहीं। उसके साथ पृष्ठ ६ पर ‘कैसे यह आप के लिए संभव है’ उपशीर्षक के अंतर्ग्रस्त बातों पर चर्चा कीजिए।
६ यही बुनियादी प्रस्तावना उस लेख के साथ प्रयोग किया जा सकता है जो शायद आपने प्रहरीदुर्ग या अवेक! में चर्चा की हो। अपनी आरंभिक भेंट पर विशिष्ट किए गए लेख का उल्लेख कीजिए और फिर उसी लेख से, या आपके पास पत्रिका के किसी और अंक में से दिलचस्पी के एक अन्य मुद्दे का ज़िक्र कीजिए। यदि संभव हो तो, मिलकर एक शास्त्रवचन पढ़िए और गृहस्वामी को टिप्पणी देने के लिए कहिए।
७ शायद जब आपने पहली बार गृहस्वामी से भेंट किया, तब वह अभिदान लेने के लिए प्रवृत्त नहीं था पर जब आप वापस जाते हैं, उस समय यदि आपके पास पत्रिका का एक अगला अंक है, तो उसे उस में छपे हुए दिलचस्प नए लेख दिखाने और अभिदान पेश करने का यह एक अच्छा मौका हो सकता है।
८ बाइबल अध्ययन शुरू करने के अपने लक्ष्य को ध्यान में रखिए। सामान्यतः, उस हद तक दिलचस्पी को बढ़ाने के लिए कई भेंटों की ज़रूरत पड़ती है। जल्द से जल्द वापस जाकर गृहस्वामी के लिए अपनी निजी चिंता दिखाइए।
९ यह सुसमाचार जो हम प्रचार करते हैं बहुत आनन्द देता है। (लूका २:१०) जब दिलचस्पी रखनेवाले व्यक्ति हमारे यत्न के प्रति प्रतिक्रिया दिखाते हैं, तो यह निश्चित ही आनन्द का कारण होता है। (फिलि. ४:१) आइए हम क्षेत्र में पाए गए दिलचस्पी रखनेवाले लोगों की मदद करने के लिए वापस जाकर ऐसे आनन्द की कटनी काटें।