27 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
27 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 49 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 7 पैरा. 9-17 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहेजकेल 35-38 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। “हफ्ते के बीच होनेवाली सभाओं में फेरबदल।” भाषण। भाषण के बाद, पेज 4 पर दिया पेशकश का नमूना इस्तेमाल करके एक प्रदर्शन दिखाइए कि सितंबर के पहले शनिवार को पत्रिकाओं के ज़रिए कैसे बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सकता है।
15 मि: लोगों को इस तरह गवाही दीजिए कि वे आसानी से समझ सकें। सेवा स्कूल किताब के पेज 226-229 पर दी जानकारी पर चर्चा। इसमें दिए एक-दो मुद्दों पर एक प्रदर्शन दिखाइए।
10 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। लूका 10:1-4, 17 पढ़वाइए। चर्चा कीजिए कि यह वाकया प्रचार काम में कैसे हमारी मदद कर सकता है।
गीत 22 और प्रार्थना