26 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
26 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 10 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 20 पैरा. 8-15, पेज 161 पर दिया बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 इतिहास 12-15 (8 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: “विश्वास में मज़बूती पाते रहो” और “उसमें जड़ पकड़कर मज़बूत बने रहो।”—कुलु. 2:6, 7.
10 मि: नवंबर के लिए साहित्य पेशकश। चर्चा। ट्रैक्ट और खुशखबरी ब्रोशर या फिर बाइबल सिखाती है किताब पेश करने के लिए हाज़िर लोगों में जोश बढ़ाइए। कुछ देर के लिए अप्रैल 2014 की हमारी राज-सेवा में दिए लेख “ट्रैक्ट की नयी बनावट—कैसे करें इसका अच्छा इस्तेमाल!” में से कुछ खास मुद्दों पर ध्यान दीजिए। अपने इलाके को ध्यान में रखते हुए एक प्रदर्शन दिखाइए।
20 मि: “क्या परमेश्वर का वचन आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में असर करता है?” भाषण। चंद शब्दों में परिचय देने के बाद jw.org पर नाटक के अंदाज़ में बाइबल पढ़ाई में से “जब यहोवा तुम्हें सुधारे तो हिम्मत मत हारो!” की रिकॉर्डिंग सुनाइए। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि परमेश्वर के वचन पर मनन करने से हम उन सिद्धांतों पर ध्यान दे पाएँगे, जिन्हें हम अपनी ज़िंदगी में लागू कर सकते हैं। आखिर में सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे jw.org पर नाटक के अंदाज़ में दी बाइबल पढ़ाई की रिकॉर्डिंग सुनें और उनसे पूरा-पूरा फायदा पाएँ।
गीत 37 और प्रार्थना