सम्राट औगुस्तुस
ओक्टेवियस रोमी साम्राज्य का पहला सम्राट था। उसका पूरा नाम गायुस जूलियस सीज़र ओक्टेवियनस (ओक्टेवियस या ओक्टेवियन) था। उसे रोमी तानाशाह जूलियस सीज़र ने गोद लिया था जिसका ईसा पूर्व 44 में कत्ल किया गया। ईसा पूर्व 31 के सितंबर में ओक्टेवियस अपने सभी दुश्मनों को हराकर रोमी साम्राज्य का शासक बन गया और 16 जनवरी, ईसा पूर्व 27 में रोम की परिषद् ने उसे “औगुस्तुस” की उपाधि दी। ईसा पूर्व 2 में औगुस्तुस ने एक फरमान जारी किया कि उसके साम्राज्य के सब लोग ‘अपने-अपने शहर जाएँ, जहाँ वे पैदा हुए थे’ और अपना नाम दर्ज़ कराएँ। (लूक 2:1-7) उसके फरमान जारी करने से बाइबल की भविष्यवाणी पूरी हुई और यीशु बेतलेहेम में पैदा हुआ। (दान 11:20; मी 5:2) औगुस्तुस की मौत 17 अगस्त, (जूलियन कैलेंडर के मुताबिक 19 अगस्त) ईसवी सन् 14 को हुई, उसी महीने में जो उसके नाम पर रखा गया था। काँसे का यह बुत ईसा पूर्व 27 से 25 का है और अभी यह ब्रिटिश म्यूज़ियम में रखा हुआ है।
चित्र का श्रेय:
© Trustees of the British Museum. Licensed under CC BY-NC-SA 4.0 (http://creativecommons.org/licenses/by/4.0/). Source: http://www.britishmuseum.org/research/collection_online/collection_object_details/collection_image_gallery.aspx?partid=1&assetid=737314001&objectid=466397
आयतें: