यहूदिया का कैपटा सिक्का
यरूशलेम और उसके मंदिर के बारे में भविष्यवाणी करते वक्त यीशु ने बताया कि यहूदिया के लोगों को “बंदी बनाकर सब राष्ट्रों में ले जाया जाएगा।” (लूक 21:21, 24) यहाँ दिखाया गया सिक्का इस बात का ज़बरदस्त सबूत है कि यीशु की यह बात पूरी हुई। इस घटना की याद में ये सिक्के ईसवी सन् 71 में ढलवाए गए थे। सिक्के के एक तरफ, सम्राट वेस्पेसियन के बेटे टाइटस की सूरत है। टाइटस ने यहूदिया पर कब्ज़ा करने का वह अभियान पूरा किया जिसकी शुरूआत वेस्पेसियन ने की थी। सिक्के के दूसरी तरफ, एक खजूर का पेड़ है जिसके बायीं तरफ एक यहूदी आदमी खड़ा है और उसके हाथ पीछे बँधे हैं और दायीं तरफ शोक मनाती एक यहूदी औरत बैठी है। इस सिक्के पर लिखा है “यूडीआ कैपटा” जिसका मतलब है “बंदी यहूदिया।”
चित्र का श्रेय:
© Trustees of the British Museum. Licensed under CC BY-NC-SA 4.0 (http://creativecommons.org/licenses/by/4.0/). Source: http://www.britishmuseum.org/research/collection_online/collection_object_details/collection_image_gallery.aspx?assetId=242101001&objectId=1201085&partId=1
आयतें: