वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g96 10/8 पेज 29-30
  • विश्‍व-दर्शन

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • विश्‍व-दर्शन
  • सजग होइए!–1996
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • धर्म की स्वतंत्रता उन्‍नत की गयी
  • परिक्लांतता पर रोक लगाइए!
  • कृपया, कीड़े देना ज़रा!
  • बचपन के विषायण से बचिए
  • नए कपड़ों की चेतावनी
  • भ्रष्ट भिक्षु
  • महंगा पड़ोसी
  • “पकाना—और खरखराहट—गैस से”
  • यात्रा करनेवाली तितलियाँ
  • वफ़ादार अश्‍वमीन
  • भारी धातु के लिए भूखे
  • विश्‍व-दर्शन
    सजग होइए!–2000
  • विश्‍व-दर्शन
    सजग होइए!–1998
  • विश्‍व-दर्शन
    सजग होइए!–1997
  • विश्‍व-दर्शन
    सजग होइए!–1998
और देखिए
सजग होइए!–1996
g96 10/8 पेज 29-30

विश्‍व-दर्शन

धर्म की स्वतंत्रता उन्‍नत की गयी

मार्च ८, १९९६ के दिन, जापान के उच्चतम न्यायलय ने फ़ैसला किया कि कोबी मुनिसिपल इन्डसट्रियल टॆक्नीकल कॉलॆज ने यहोवा के एक साक्षी, कुनीहीटो कोबॉयॉशी को निकाल-बाहर करने के द्वारा नियम का उल्लंघन किया, क्योंकि उसने सामरिक कला प्रशिक्षण में हिस्सा लेने से इनकार किया था, टोक्यो का द डेली योम्यूरी रिपोर्ट करता है। ऐसा करने में, जापान के उच्चतम न्यायालय ने कॉलॆज द्वारा की गयी अपील को ठुकराया और भावी मुक़दमों के लिए एक पूर्विका स्थापित की। (अतिरिक्‍त विवरणों के लिए कृपया अक्‍तूबर ८, १९९५, सजग होइए!, अंग्रेज़ी देखिए।) न्यायालय ने पहचाना कि केन्डो सामरिक कला की कसरतों में हिस्सा लेने से इनकार करने का विद्यार्थी का कारण “गम्भीर था और” उसके विश्‍वास “के मूल से नज़दीकी से सम्बन्धित था।” न्यायालय ने कोबॉयॉशी को “एक उत्कृष्ठ विद्यार्थी” कहा और कहा कि स्कूल उसे केन्डो की जगह कुछ विकल्पी शारीरिक शिक्षण कार्यक्रम पेश कर सकता था।

परिक्लांतता पर रोक लगाइए!

हर क़िस्म का तनाव बढ़ रहा है, और अमरीकी पत्रिका हेल्थ (अंग्रेज़ी) में लिखनेवाली एक मनोविज्ञानी, एलन मेग्रॉफ़ तनाव को किस प्रकार अपने जीवन में परिक्लांतता की ओर ले जाने से दूर रखना है, इसका कुछ उपाय प्रस्तुत करती है।

▪ अवकाश लीजिए, कोई भी अवकाश: दस-मिनट टहलिए या पाँच मिनट का तनावमुक्‍त, गहरी सांस लेना। पढ़ने या विचार करने के लिए हर दिन की शुरूआत और समाप्ति पर १५ मिनट अलग रखिए।

▪ क़ाबू रखिए: अपने आपको ऐसी चीज़ों से घेरिए जो आपको मुस्कराने पर विवश करती हैं—तस्वीरें, फूल, या यादगारें। अपनी सारणी की ज़िम्मेदारी लीजिए और आवश्‍यक कार्यों को करने के लिए कम-तनावपूर्ण समयों को व्यवस्थित कीजिए।

▪ अच्छी तरह खाइए: तब तक काम करते मत रहिए जब तक कि आपको ज़ोरों की भूख नहीं लग जाती, या अपनी भूख मिटाने के लिए कचरा-खाना से संतुष्ट मत होइए चाहे आप कितने ही व्यस्त क्यों न हों। मुख्यतः फल और सब्ज़ियोंवाले भोजन अकसर खाने से आपको थकावट से बचने के लिए मदद करेगा।

▪ गतिमान रहिए: कर्मठ व्यायाम तनाव को घटाता और संतुष्टि की भावनाओं तथा नियंत्रण के बोध को बढ़ाता है। इसे मज़ेदार बनाइए!

कृपया, कीड़े देना ज़रा!

अनेक लोग, हालाँकि स्पष्टतः सब नहीं, कीड़ों को खाने के द्वारा बीमारियों को चंगा करने की प्रत्याशा को घृणित पाएँगे। फिर भी, एशियावीक (अंग्रेज़ी) पत्रिका के मुताबिक़, यह विचार कुछ नया नहीं है। सिंगापुर में इम्पेरियल हर्बल रेस्तराँ चींटियों और बिच्छुओं जैसे सामग्रीवाले भोजन परोसते हैं। ये दोनों न केवल पौष्टिक लेकिन चंगात्मक होने के लिए भी विख्यात हैं। रेस्तराँ की मालिकाना, श्रीमति टी इंग वैंग-ली कहती है कि चींटियाँ गठिया के लिए अच्छी हैं, जबकि कहा जाता है कि बिच्छुओं का ज़हर तंत्रिकाओं को राहत पहुँचाता है और आधासीसी सिरदर्दों से मुक्‍ति दिलाता है। अन्य भयजनक दवाओं में पीड़ा से मुक्‍ति पाने के लिए सूखी हुईं सूँड़ी; गैस, शीत-फोड़े, और खसरे से लड़ने के लिए रइयाँ इल्ली; और परजीवियों को नाश करने के लिए सूखे हुए हाड़े के घोंसलें शामिल हैं। ये जीव-जन्तुओं का स्वाद कैसा है? चींटियों का तीखा, सिरका-समान स्वाद है, और बिच्छु चबाऊ हैं। श्रीमती वैंग-ली बताती है: “यह उपार्जित स्वाद है।”

बचपन के विषायण से बचिए

छोटे बच्चे एक गोली की जितनी कम दवा लेने के द्वारा जो उनके लिए नियत नहीं है, वे अपने घरों में ही विषाक्‍त होने के ख़तरे में हैं, एफडिए उपभोक्‍ता (अंग्रेज़ी) पत्रिका कहती है। दवाओं, घरेलू रासायनों, और शराब को गटकने से एक छोटे बच्चे को बीमारी और यहाँ तक कि मृत्यु हो सकती है। इसीलिए, इन उत्पादनों को उनकी पहुँच और नज़रों से दूर रखा जाना चाहिए। लौह संपूरकों की अतिमात्राएँ, जिनमें बच्चों के विटामिन शामिल हैं, विशेष चिन्ता की बात हैं। “क्योंकि [बालचिकित्सीय विटामिन] को मिठाई या कार्टून पात्रों की तरह दिखनेवालों के रूप में बाज़ार में बेचा जाता है, यह मिठाई की तरह दिखते हैं और दवा की तरह नहीं लगते हैं,” कॆनटुकी प्रान्तीय विषायण केन्द्र, अमरीका का डॉ. जॉर्ज रॉगर्स समझाता है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि यदि एक बच्चे में असाधारण लक्षण पैदा होते हैं, जैसे आँख की असाधारण गति या अत्यधिक निद्रालुता, या दवाइयों की एक खुली बोतल मिलती है, तो फ़ौरन एक डॉक्टर या एक विष नियंत्रण केन्द्र को बुलाइए, और उनके निर्देशों का ठीक-ठीक पालन कीजिए।

नए कपड़ों की चेतावनी

कपड़ों के उत्पादन में इस्तेमाल किए गए रासायनों के ख़तरों के सम्बन्ध में चेतावनियाँ फ्राँस, इंग्लैंड, और थाईलैंड में घोषित की जा रही हैं, एशियावीक (अंग्रेज़ी) पत्रिका रिपोर्ट करती है। रंगों में इस्तेमाल किया जानेवाला एक प्रभावशाली परिरक्षक, फॉर्माल्डिहैइड अनेक वस्त्रों में पाया जाता है, और ऐसा कहा जाता है कि यह चर्म, आँख, और श्‍वसन-सबन्धी समस्याएँ उत्पन्‍न करता है। रिपोर्ट के मुताबिक़, वस्त्रोद्योग के कार्यकर्ता जोखिम में हो सकते हैं यदि उनके कारखाने अच्छी तरह से वायु-संचालित और सूखे हुए नहीं हैं, और उपभोक्‍ताओं को संभाव्य प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं से बचने के लिए किसी भी नए कपड़े को पहनने से पहले उसे धोना चाहिए।

भ्रष्ट भिक्षु

थाईलैंड में एक नवशिष्य बौद्ध भिक्षु ने, जिसे ऐम्फ़ेटेमीन की लत थी, २३-वर्षीया ब्रिटिश पर्यटक के बालात्कार और हत्या को क़बूल किया, वर्ल्ड प्रेस रीव्यू (अंग्रेज़ी) रिपोर्ट करती है। लेकिन, यह अपराध “लोकनिन्दा की श्रंखला” में से मात्र एक है जिनसे बौद्ध धर्मगुरु हाल ही में पीड़ित हैं। “बढ़ती हुई दण्ड्य अपराधों की संख्या के अतिरिक्‍त, भौतिकवादी लोभ बौद्ध धर्म को भ्रष्ट कर रहा है।” किस तरह से? “मंगलकारी तावीज़ों का विक्रय ऐसे कुछ भिक्षुओं के लिए एक लाभप्रद धन्धा है, जो चालक द्वारा चलायी जानेवाली लिमोसिन में सफ़र करते हैं।” परिणामस्वरूप, “कभी-पूज्य माने जानेवाले बौद्ध धर्मगुरुओं पर लोगों के विश्‍वास को चुनौती दी जा रही है।” पत्रिका यह भी नोट करती है कि भिक्षुओं के बीच “नशीली दवाइओं के दुरुपयोग” का निरोध करने के प्रयास में, “मठों ने निर्विषीकरण केन्द्र खोला है।”

महंगा पड़ोसी

ब्रिटेन में, जब मकान-मालिक अपने घरों को बेचते हैं, तब अपने पड़ोसियों के साथ हुए किसी बीते विवादों की बारीक़ियों को उजागर करने की उनकी वैधिक बाध्यता है, लंदन का द सन्डे टाइम्स्‌ (अंग्रेज़ी) रिपोर्ट करता है। एक ८०-वर्षीया विधवा पर, जो अपने ख़रीदारों को यह जानकारी देने से चूक गयी कि उसने शोरगुल करनेवाले पड़ोसियों के बारे में स्थानीय अधिकारियों से दो बार शिकायत की थी, ग़लत निरूपण के लिए सफलतापूर्वक मुक़दमा दायर किया गया। ४५,०००$ सज़ा के बाद अब वह दिवालिए का सामना करती है। नए मालिक उस घर में छः साल तक रहे, लेकिन उन्होंने अपने पड़ोसियों के बग़ल में जीना बर्दाश्‍त के बाहर पाया और उनके पास इसे बेचने के अलावा कोई और चारा नहीं था, उन्होंने अदालत को बताया। ऐसी समस्याओं से बचने के लिए, कुछ खरीदारों ने अपने संभावित पड़ोसियों के आचरण की जाँच करने के लिए निजी जासूसों को रखने का रास्ता अपनाया है। एक ऊपरी जाँच का ख़र्चा निम्नतम ७५$ पड़ सकता है, लेकिन कुछ खरीदार ज़्यादा पूरी तरह से जाँच करने के लिए १,५००$ देने को तैयार हैं।

“पकाना—और खरखराहट—गैस से”

इस शीर्षक के नीचे, साइन्स्‌ न्यूज (अंग्रेज़ी) ने रिपोर्ट किया कि ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने पाया है कि “ऐसी स्त्रियाँ जो गैस पर खाना पकाती हैं, उन्हें उन स्त्रियों की तुलना में, जो विद्युत कुकटॉप और तन्दूरों का इस्तेमाल करते हुए भोजन तैयार करती हैं, खरखराहट, साँस का फूलना, और दमे के अन्य लक्षण अनुभव करने की कम-से-कम दुगुनी संभावना है।” लंदन के सेन्ट थॉमस अस्पताल में संचालित किए गए अध्ययन ने नोट किया कि ये लक्षण निकास-पंखों के इस्तेमाल किए जाने पर भी प्रबल थे। और जबकि सर्वेक्षण में दोनों, पुरुष और स्त्रियों ने भाग लिया, ये “प्रभाव केवल स्त्रियों में दिखें—संभवतः क्योंकि वे रसोईघर में ज़्यादा समय बिताती हैं।”

यात्रा करनेवाली तितलियाँ

हर मार्च को मोनार्क तितलियों का जमावड़ा खुले समुद्र के ८०० किलोमीटर पार यात्रा करता है, मॆक्सिको से अमरीका के लूइज़ीऑना के तट के एक छोटे-से भाग को प्रवसन करती हैं। उसके बाद मोनार्क उत्तर की ओर, कुछ तो कनाडा तक जाती हैं। अगले अक्‍तूबर को उनके लकड़पोते मॆक्सिको को उसी रास्ते से होकर लौटते हैं। लेकिन केवल पिन की नोक के आकार जितना छोटे मस्तिष्क के साथ, उन्हें कैसे पता होता है कि उन्हें कहाँ उड़ के जाना है? यह अब भी एक रहस्य है। चीको, कैलिफ़ॉर्निया के एन्टरप्राइस-रिकार्ड (अंग्रेज़ी) रिपोर्ट करता है कि तितली शोधकर्ता डॉ. गैरी नोएल रॉस मानता है कि कीड़े चुम्बकत्व के द्वारा भी मार्गदर्शित हो सकते हैं। उलझन में डालनेवाला सवाल यह है, मॆक्सिको तक वापस लौटने की उड़ान योजना पाँच पीढ़ियों तक आगे कैसे बढ़ायी जाती है? “इन सब की जटिलता समझ के बाहर है,” डॉ. रॉस ने कहा।

वफ़ादार अश्‍वमीन

ऑक्सफर्ड प्राणी-विज्ञानी अमानडा विनसॆन्ट ने पाया कि अश्‍वमीन स्पष्टतया ज़िन्दगी-भर के लिए अपने साथी के प्रति वफ़ादार रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वीय तट की ओर की इस दस सेन्टिमीटर-लम्बी जाति हिप्पोकैम्पस वाइटी का अध्ययन करते वक़्त, डॉ. विनसॆन्ट मछलियों के बीच ऐसी निष्ठा पाकर चकित हो गयी थी, लंदन का द टाइम्स्‌ (अंग्रेज़ी) नोट करता है। ऐसा देखा गया कि हर सुबह नर अपनी साथिन के लिए एक पहले से तय किए हुए स्थान पर इन्तज़ार करता है। मिलने पर, अश्‍वमीन रंग बदलते हैं और फिर एक नृत्य करते हैं। संतान उत्पन्‍न करना एक ऐसा अनुभव है जिसमें दोनों साझेदार हैं। मादा द्वारा अपने अण्डे देने के पश्‍चात्‌, नर उन्हें निषेचित करता है और उन्हें अपनी पूँछ की एक ख़ास सन्तान-थैली में रखता है, जहाँ वे अपने जन्म तक रहते हैं। यदि एक साथी मर जाता है, तो जीवित अश्‍वमीन केवल एक और अयुग्मित अश्‍वमीन से सम्बन्ध स्थापित करेगा। अफ़सोस की बात है कि इन आनन्ददायी प्राणियों की उत्तरजीविता ख़तरे में है, चूँकि मछलीघरों के लिए और पारम्परिक एशियाई दवाओं में इस्तेमाल के लिए हर साल लाखों पकड़े जाते हैं।

भारी धातु के लिए भूखे

जब भारी धातु, जैसे निकल, सीसा, जस्ता, और अरगजी मिट्टी को संदूषित करती हैं, तो ज़मीन ख़तरनाक और बेकार बन जाती है। हाल के सफ़ाई के तरीक़ों में ऊपरी मिट्टी को हटा देने और इसे लैंडफिल में डालने की आवश्‍यकता है या संदूषित मिट्टी को हटाने और इसे प्रभावशाली तेज़ाबों के प्रभाव में डालने की आवश्‍यकता है जो फँसी हुई धातुओं को मुक्‍त करते हैं। लेकिन, सफ़ाई के ये तरीक़ें बहुत महंगे हैं। अब वैज्ञानिक समस्या को सुलझाने के लिए एक ज़्यादा सस्ते और ज़्यादा साफ़ तरीक़े का अध्ययन कर रहे हैं। इसे वनस्पति-उपचार्य क्रिया कहा जाता है। प्रक्रिया में ऐसे पौधों को इस्तेमाल करना शामिल है जो मिट्टी से भारी धातुओं को सोकते हैं और धातु को ज़मीन के ऊपर पौधे के पत्तों, डंठलों, और अन्य भागों तक पहुँचाते हैं। एकबार जब ज़मीन से भारी धातु निकाल ली जाती हैं, तब पौधों को संसाधित किया जा सकता है और ज़्यादा महत्त्वपूर्ण धातुओं को फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है, साइन्स्‌ (अंग्रेज़ी) पत्रिका कहती है।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें