प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना—परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी! ब्रोशर से बाइबल अध्ययन शुरू करना
यह क्यों ज़रूरी है: अगर हम किसी को यीशु का शिष्य बनाना चाहते हैं, तो ज़रूरी है कि हम परमेश्वर के वचन के अच्छे शिक्षक बनें। (मत्ती 28:19, 20) हमें जो किताबें-पत्रिकाएँ मिली हैं, उनका इस्तेमाल करके हम लोगों को अच्छी तरह सच्चाई सिखा सकते हैं। परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी! ब्रोशर खासकर इस मकसद से तैयार किया गया है कि हम इससे लोगों को सच्चाई सिखा सकें। दरअसल इसकी मदद से हम लोगों से पहली मुलाकात में ही बाइबल अध्ययन शुरू कर सकते हैं।
महीने के दौरान इसे आज़माइए:
यहोवा से प्रार्थना कीजिए कि वह आपमें बाइबल अध्ययन चलाने की इच्छा बढ़ाए। साथ ही, उससे बिनती कीजिए कि वह बाइबल अध्ययन शुरू करने में आपकी मदद करे और आप असरदार तरीके से सच्चाई सिखा सकें।—फिलि. 2:13.
पारिवारिक उपासना या निजी अध्ययन के दौरान अपनी पेशकश याद करने के लिए वक्त निकालिए। तब आप यकीन के साथ गवाही दे पाएँगे और बाइबल अध्ययन शुरू कर पाएँगे।
एक बात का ध्यान रखिए: अगर आस-पास कोई आपको देख रहा हो, तो समझदारी इसी में होगी कि आप दरवाज़े पर खड़े-खड़े लंबी-चौड़ी बातचीत न करें।